Teachers Honored at KITM College for Excellence in Education केआईटीएम कालेज में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTeachers Honored at KITM College for Excellence in Education

केआईटीएम कालेज में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह

खटीमा में केआईटीएम कॉलेज में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में खटीमा, चकरपुर, टनकपुर, और अन्य क्षेत्रों के शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 11 April 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
केआईटीएम कालेज में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह

खटीमा। केआईटीएम कॉलेज में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम में खटीमा, चकरपुर, टनकपुर, नानकमत्त, चंपावत, मेलाघाट, मझोला एवं सितारगंज के शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने पर सम्मानित किया गया। केआईटीएम कालेज में शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारम्भ डॉ. देवेन्द्र सिंह बिष्ट कुल सचिव एसएसजे परिसर अल्मोड़ा, डॉ. अंजना बिष्ट प्रभारी प्राचार्या जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उधम सिंह नगर, डॉ. दिनेश खेतवाल डाइट प्रधानाचार्य चंपावत, एमडी कमल बिष्ट एवं डायरेक्टर ज्योति बिष्ट ने दीप प्रज्जवलित कर किया। एमडी कमल बिष्ट ने सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि कुल सचिव डॉ. देवेन्द्र सिंह बिष्ट, डॉ. अंजना बिष्ट एवं डॉ. दिनेश खेतवाल ने सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एमडी कमल बिष्ट एवं डायरेटर ज्योति बिष्ट एवं समस्त स्टॉफ ने शुभकामनाऐं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।