Teen Balloon Vendors Arrested for Stealing Cash and Goods Worth Lakhs in Rudrapur गुब्बारे बेचने वाले तीन किशोरों ने की थी 1.4 लाख की चोरी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTeen Balloon Vendors Arrested for Stealing Cash and Goods Worth Lakhs in Rudrapur

गुब्बारे बेचने वाले तीन किशोरों ने की थी 1.4 लाख की चोरी

आवास विकास स्थित एक इंजीनियर के दफ्तर में लाखों की नगदी समेत अन्य सामान चोरी करने के आरोपी में बुधवार को पुलिस ने गुब्बारे बेचने वाले तीन किशोरों को स

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 1 May 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
गुब्बारे बेचने वाले तीन किशोरों ने की थी 1.4 लाख की चोरी

रुद्रपुर, संवाददाता। आवास विकास स्थित एक इंजीनियर के दफ्तर में लाखों की नकदी समेत अन्य सामान चोरी करने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने गुब्बारे बेचने वाले तीन किशोरों को संरक्षण में लिया है। पुलिस ने किशोरों से 1.08 लाख रुपये की नकदी समेत अन्य सामान की बरामदगी की है। सभी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, प्रीत विहार वार्ड 25 निवासी मो. आसिफ ने बीते सोमवार रात आवास विकास स्थित अपने निजी इंजीनियरिंग दफ्तर में 1.4 लाख की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि बुधवार रात पुलिस टीम ने अटरिया पुल के पास से घटना को अंजाम देने वाले तीन किशोरों को सरंक्षण में ले लिया।

उन्होंने बताया कि बच्चे गरीब परिवार के आते हैं और मॉल आदि स्थानों पर गुब्बारे बेचने का काम करते हैं। उनके मन में लालच आ गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।