कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, चालक की मौत
खटीमा में शनिवार रात एक अज्ञात कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे चालक कृष्णपाल की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप...

खटीमा, संवाददाता। अज्ञात कार ने शनिवार देर रात एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इसमें ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि शनिवार देर रात लगभग 11 बजे सूचना मिली कि जीबी पंत इंटर कॉलेज के पास एक कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी है। स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा चालक 35 वर्षीय कृष्णपाल पुत्र नत्थूलाल निवासी बिलासपुर अमरिया जिला पीलीभीत को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कृष्णपाल चकरपुर में पत्नी व दो बच्चों के साथ किराये पर रहता था और गन्ना जूस बेचता था। वह बिलासपुर अमरिया से गन्ना लेकर आ रहा था। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कोतवाल ने बताया कि परिजनों ने हादसे को लेकर अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।