विधायक अरोड़ा ने 245 नर्सिंग स्टाफ को सौंपे नियुक्ति पत्र
रुद्रपुर में विधायक शिव अरोड़ा ने 245 नर्सिंग स्टाफ को नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत भर्तियां की जा रही हैं, जिससे युवाओं को सरकारी नौकरियों...
रुद्रपुर, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में सोमवार को विधायक शिव अरोड़ा ने 245 नर्सिंग स्टाफ को नियुक्ति पत्र सौंपकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। कहा कि उत्तराखंड सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रदेश के विभिन्न विभागों में लगातार भर्तियां की जा रही हैं। विधायक अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लागू किए गए सख्त नकल विरोधी कानून के परिणाम स्वरूप युवाओं को सरकारी नौकरियों में बेहतर अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि धामी सरकार में विभागों में खाली पड़े पदों को तेजी से भरा जा रहा है, जिससे व्यवस्थाएं सुदृढ़ हो रही हैं। कहा कि मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ की तैनाती से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और 2026 तक मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू करने के लक्ष्य की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। विधायक ने नवनियुक्त स्टाफ से अपेक्षा जताई कि वह मरीजों की सेवा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे और चिकित्सा सेवाओं को सशक्त बनाने में सहयोगी बनेंगे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केदार शाही, सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल, पीएमएस डॉ.आर सिन्हा, पार्षद गिरीश पाल, मयंक कक्कड़ सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।