बेहड़ ने नितिन गडकरी से अटरिया सिडकुल नगला मार्ग बनवाने की मांग की
विधायक तिलक राज बेहड़ ने दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा से मुलाकात की। वार्त

किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलक राज बेहड़ ने दिल्ली में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा से मुलाकात की। बेहड़ ने गडकरी से 12.25 किमी. अटरिया सिडकुल नगला मार्ग सीआरएफ योजना से बनवाने का आग्रह किया। बेहड़ ने बताया कि इस मार्ग की अनुमानित लागत 35 करोड़ रुपये आंकी गई है। बेहड़ ने बताया दोनों मंत्रियों ने शीघ्र मांग बनवाने का भरोसा दिया है। मंगलवार को बेहड़ ने दिल्ली में ट्रांसपोर्ट भवन स्थित कार्यालय में गडकरी से मुलाकात कर बताया कि रुद्रपुर में राज्य स्थापना के बाद औद्योगिक इकाई सिडकुल के नाम से लगाई गई थी। इसमें लगभग एक हजार औद्योगिक कंपनियां हैं। इन कंपनियों का सामान कई राज्यों में भेजा जाता है। अटरिया सिडकुल नगला मार्ग सिडकुल का मुख्य मार्ग हैं। इस 12.25 किमी. मार्ग का एक भाग नेशनल हाईवे 109 (दिल्ली नैनीताल नेशनल हाईवे) तथा दूसरा भाग स्टेट हाइवे 44 को आपस में जोड़ता है। यह बीते 10 सालों से जर्जर है। बेहड़ ने अजय टम्टा से उनके निवास पर मुलाकात की। उन्हें लोगों की समस्याएं बताईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।