Vibrant Baisakhi Mela Celebrated in Khatima by Uttarakhand Punjabi Mahasabha बैसाखी मेले में पंजाब की संस्कृति से रूबरू हुए खटीमा के लोग, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsVibrant Baisakhi Mela Celebrated in Khatima by Uttarakhand Punjabi Mahasabha

बैसाखी मेले में पंजाब की संस्कृति से रूबरू हुए खटीमा के लोग

उत्तरांचल पंजाबी महासभा खटीमा द्वारा विशाल बैसाखी मेले का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ किसान आयोग के निवर्तमान उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह, ब

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 13 April 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
बैसाखी मेले में पंजाब की संस्कृति से रूबरू हुए खटीमा के लोग

खटीमा, संवाददाता। उत्तरांचल पंजाबी महासभा खटीमा द्वारा विशाल बैसाखी मेला लगाया गया। मेले का शुभारंभ किसान आयोग के निवर्तमान उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी, संरक्षक अनिल बत्रा , हरभजन खिंडा, किसान नेता गुरुसेवक सिंह द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेले में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सभी उपस्थित लोगों को एवं क्षेत्रीय जनता को बैसाखी पर्व (खालसा साजना दिवस) की शुभकामनाएं दीं। शनिवार देर रात को थारू राजकीय इंटर कॉलेज मैदान मेले में आयोजित बैसाखी मेले उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश संरक्षक किच्छा विधायक तिलक राज बेहड, रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पंजाब के फगवाड़ा शहर के मशहूर पंजाबी पार्टी (डीजे मुंडे रूड़के दे) के पंजाबी कलाकारों द्वारा भांगड़ा गिद्दा पंजाबी गाने एवं पंजाबी संस्कृति से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में भारत विभाजन के समय पाकिस्तान से आए बुजुर्ग नागरिकों को उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। हर दिल में खालसा हर सांस में वाहेगुरु उद्घोष के साथ नोजगे हैप्पी, नोजगे ट्विंकल एवं सिटी कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने पंजाबी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्थानीय पंजाबी गायक सतनाम मल्ली की पंजाबी एल्बम (पग) के बैनर का विमोचन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। मेले की आयोजक पंजाबी महासभा के नगर अध्यक्ष विजय अरोड़ा, महामंत्री हरीश बत्रा, कोषाध्यक्ष जितिन ग्रोवर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी प्रतिष्ठानों को धन्यवाद दिया। बैसाखी मेला कार्यक्रम में एनआरआई सनी ग्रेवाल एवं जसविंदर सिंह बाजवा ने चार निर्धन कन्याओं को शादी का सामान भेंट किया । संचालन राजकुमार अरोड़ा एवं जितेंद्र बत्रा ने संयुक्त रूप से किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।