खटीमा में 111 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार
खटीमा में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस ने एक युवक को 111 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम राज सिंह है। उसके पास से एक बाइक और नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत...

खटीमा, संवाददाता। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी से 111 ग्राम हेरोइन, एक बाइक और नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी व एएनटीएफ प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार को झनकट क्षेत्रांतर्गत फुलैय्या गलाबाग तिराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को वाहनों की चेकिंग के दौरान रोका। युवक ने अपना नाम राज सिंह उर्फ राजू पुत्र बचन सिंह निवासी ज्ञानपुर गौड़ी, थाना नानकमत्ता बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 111 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। कोतवाल दसौनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सितारगंज व खटीमा कोतवाली में पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक राजेश पांडेय एएनटीएफ प्रभारी, उप निरीक्षक कौशल भाकुनी, अशोक कांडपाल, भुवन चंद्र पांडेय, दिनेश चंद्र, विनोद खत्री, देवेन्द्र कन्याल, मोहसिन, कंचन चौधरी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।