Son murdered father by hitting him with shovel Roorkee wife arrested बेटे ने फावड़े से वार कर पिता का किया मर्डर, रुड़की में पत्नी भी हुई गिरफ्तार, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Son murdered father by hitting him with shovel Roorkee wife arrested

बेटे ने फावड़े से वार कर पिता का किया मर्डर, रुड़की में पत्नी भी हुई गिरफ्तार

पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि घटना के समय मृतक के पुत्र मुशाहिर के साथ एक नाबालिग आरोपी भी शामिल था, जिसने सलीम को पकड़ा था।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
बेटे ने फावड़े से वार कर पिता का किया मर्डर, रुड़की में पत्नी भी हुई गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी थी। करीब एक सप्ताह पूर्व टांडा भनेड़ा गांव में ईंट भट्टा पर मजदूर सलीम की हत्या के मामले में पुलिस ने मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया है। पुलिस घटना में एक नाबालिग आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारोपी मां-बेटे को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। रविवार 27 अप्रैल की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि टांडा भनेड़ा स्थित आसरा ईट भटटे पर कार्य करने वाले मजदूर सलीम की उसके पुत्र ने फावड़े से हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

पुलिस ने ईट भट्टा स्वामी जफरुद्दीन की तहरीर पर नामजद किए गए मृतक के पुत्र मुशाहिर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि घटना के समय मृतक के पुत्र मुशाहिर के साथ एक नाबालिग आरोपी भी शामिल था, जिसने सलीम को पकड़ा था।

इसके बाद उसके पुत्र मुशाहिर ने अपने पिता सलीम के सिर पर फावड़े से वार किया था। कुछ देर बाद ही सलीम की मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या में नाम सामने आने पर नाबालिग आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। जबकि मुख्य आरोपी मुजाहिर और उकसाने के आरोप में मां इमराना को सोमवार को गिरफ्तार किया।

मारपीट से तंग आकर की पिता की हत्या

पूछताछ में मां-बेटे ने पुलिस को बताया कि सलीम भट्टे पर काम करने को लेकर पूरे परिवार को परेशान करके रखता था। छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट करता था। मारपीट से परेशान होकर इमराना के उकसाने पर दोनों बेटों ने अपने पिता सलीम की हत्या कर दी। वारदात के दौरान मां भी मौके पर ही मौजूद थी। हत्या के बाद मां-बेटे पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदल-बदल कर रह रहे थे। दोनों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर शान्ति कुमार, वरिष्ठ उपतिरीक्षक रफत अली, उप निरीक्षक नीरज रावत, कांस्टेबल माजिद खान, रविन्द्र खत्री, केडी राणा, आमिर, पप्पू कश्यप आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।