11 खिलाड़ियों का छात्रवृत्ति योजना में चयन
पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत स्पोर्ट्स स्टेडियम, श्रीकोट में कोच विकास शाह के 11 खिलाड़ियों का चयन मुख्यमंत्री उदयीमान प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत किया गया है। चयनित खिलाड़ियों की उम्र 8 से 23...

पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत स्पोर्ट्स स्टेडियम, श्रीकोट में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कोच विकास शाह के 11 खिलाड़ियों का चयन मुख्यमंत्री उदयीमान प्रोत्साहन खिलाड़ी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत हुआ है। चयनित खिलाड़ियों की उम्र आठ से तेईस वर्ष के बीच है। खेल विभाग पौड़ी द्वारा संचालित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सात खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री उदयीमान योजना के तहत और चार खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के तहत चयनित किया गया है। ये सभी छात्र नगर के विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत हैं। स्व बिपिन रावत स्पोर्ट्स स्टेडियम, श्रीकोट में छात्रों को प्रशिक्षण देते एथलेटिक्स कोच विकास शाह ने बताया कि यह छात्रवृत्ति खिलाड़ियों के समर्पण और मेहनत का परिणाम है।
प्रशिक्षण प्रतिदिन सांय 4:30 बजे से 6:00 बजे तक दिया जाता है। बताया कि चयनित खिलाड़ियों में समर्थ असवाल लगातार तीसरी बार छात्रवृत्ति का लाभ उठा रहा है। वहीं, प्रोत्साहन योजना के तहत काजल बिष्ट (ताइक्वांडो), सुशील (कबड्डी), और दो अन्य एथलेटिक्स खिलाड़ियों का चयन हुआ है। वहीं, उदयीमान योजना में चयनित सभी सात खिलाड़ी एथलेटिक्स से संबंधित हैं। छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत खिलाड़ियों को प्रतिमाह प्रंदह सौ रुपये व दस हजार खेल सामग्री हेतु आर्थिक सहायता दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।