निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों की हुई जांच
श्रीनगर, संवाददाता। बैसाखी पर्व पर राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन (एनएमओ) की स्थानीय इकाई ने केबी. मेमोरियल

बैसाखी पर्व पर राष्ट्रीय मेडिकोस संगठन (एनएमओ) की स्थानीय इकाई ने केबी. मेमोरियल पब्लिक स्कूल, मढ़ी चौरास में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में 150 मरीजों का जांच व उपचार किया गया। शिविर का संचालन वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर के डा. अमन भारद्वाज के नेतृत्व में हुआ। शिविर में नारायणा डेंटल क्लिनिक के डा. देवेश ममगाईं सहित डा. अखिल राणा, डा. जय प्रकाश तिवारी, डा. दीपिका चौहान व अन्य चिकित्सकों ने सेवाएं दीं। इसके साथ ही एमबीबीएस छात्रों ओम, यश और अन्य ने शिविर की व्यवस्थाओं में अहम भूमिका निभाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह बर्थवाल ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों से जहां स्थानीय लोगों को अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करने का अवसर प्राप्त होता है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में प्रदीप भट्ट, सुमन भट्ट, मीनू, बिंदु, पूजा, रेखा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।