मुख्य रावल नम्बूद्री ने देवप्रयाग में पूजन किया
बदरीनाथ धाम के मुख्य रावल अमरनाथ नम्बूद्री ने देवप्रयाग तीर्थ में गंगा और भगवान रघुनाथ का पूजन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की प्रार्थना की। चार मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे। इस अवसर...

बदरीनाथ धाम के मुख्य रावल अमरनाथ नम्बूद्री ने देवप्रयाग तीर्थ में पतित पावनी गंगा और भगवान रघुनाथ का पूजन कर सभी की मंगलमय यात्रा की प्रार्थना की। आगामी चार मई को भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे। मुख्य रावल अमरनाथ नम्बूद्री मंगलवार को केरल से बदरीनाथ धाम जाते हुए देवप्रयाग तीर्थ पहुंचे। बदरीनाथ धाम तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा उनका यहां भगवान बदरीनाथ और मां गंगा की जय-जयकार के साथ भव्य स्वागत किया गया। आगामी चार मई को मुख्य रावल छह माह के बाद शुभ मुहूर्त में भगवान बदरीनाथ के कपाट खोलेंगे। परम्परानुसार मुख्य रावल इस बार भी भगवान बदरीनाथ के तीर्थपुरोहितों के स्थायी निवास देवप्रयाग तीर्थ में भागीरथी अलकनंदा संगम पर मां गंगा का पूजन करने पहुंचे। यहां भगवान नारायण के अवतार रघुनाथ जी का उन्होंने दर्शन पूजन किया। मां गंगा व भगवान रघुनाथ से उन्होंने चार धाम आने वाले श्रद्धालुओ की मंगलमय यात्रा की प्रार्थना की। पुजारी पंडित नरहरि शास्त्री ने भगवान रघुनाथ की पूजा की। इस अवसर पर नायब रावल सूर्यराग, सेवक राजेश, बदरीश युवा पुरोहित संगठन उपाध्यक्ष आशीष कोटियाल, पंडित अजय तिवाड़ी, शुभ्रांशु जोशी, धनेश कोटियाल, विनोद टोडरिया, नटवरलाल ,दीपक पालीवाल, हरीश जोशी, शोभाराम चौबे, प्रकाश ध्यानी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।