Uttarakhand Weather Forecast relief from scorching heat rain alert Uttarakhand mausam 10 April Uttarakhand Weather Forecast: तपती गर्मी से मिलेगी राहत, उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में 10 अप्रैल से बारिश-जारी अलर्ट, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Weather Forecast relief from scorching heat rain alert Uttarakhand mausam 10 April

Uttarakhand Weather Forecast: तपती गर्मी से मिलेगी राहत, उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में 10 अप्रैल से बारिश-जारी अलर्ट

  • उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम बदल सकता है। उत्तराखंड में 10 अप्रैल से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने की संभावना है। मौसम बदलने से कई जिलों के तापमान में हल्की गिरावट आने की भी उम्मीद है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून, लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
Uttarakhand Weather Forecast: तपती गर्मी से मिलेगी राहत, उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में 10 अप्रैल से बारिश-जारी अलर्ट

Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में अप्रैल महीने में गर्मी का सितम जारी है। लेकिन, इसी के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो 10 अप्रैल से प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। उत्तराखंड में रुड़की, हरिद्वार, विकासनगर, रुद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी आदि मौदानी इलाकों में तापमान में उछाल दर्ज किया गया है, जिससे लोगों के जमकर पसीने निकल रहे हैं।

गर्मी बढ़ने के साथ ही लोगा पंखे और कूलर सहित एसी का सहारा ले रहे हैं। दोपहर के समय तपीश बढ़ने के साथ ही लोग अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग शीतल पेयजल का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

उत्तराखंड का यह है मौसम पूर्वानुमान

उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम बदल सकता है। उत्तराखंड में 10 अप्रैल से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने की संभावना है। मौसम बदलने से कई जिलों के तापमान में हल्की गिरावट आने की भी उम्मीद है।

मैदानी क्षेत्रों में बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दिन और रात के तापमान में 20 से 25 डिग्री का अंतर आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी रहेगा।

जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. ब्रिकम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभसक्रिय होने वाला है। बारिश के चलते तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट हो सकती है।

नैनीताल में काले बादल छाए, बारिश की संभावना

नैनीताल में मौसम ने करवट बदल ली है| मंगलवार को सुबह से ही काले बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया है| जिसके चलते ठंड का अहसास हो रहा है| मौसम के इस बदले मिजाज से बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है।

बीते दिनों से लगातार खिल रही तेज धूप के कारण दोपहर में जहां काफी गर्मी महसूस हो रही थी वहीं आज बादल छाने से गर्मी का एहसास कम हो रहा है।जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शहर का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पिथौरागढ़ में मौसम ने बदली करवट

पिथौरागढ़ में मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार मंगलवार को यहां सुबह से आसमान बादलों से ढका रहा। हालांकि अब तक जिले भर में कहीं भी बारिश देखने को नहीं मिली। फिलहाल मौसम के बदले मिजाज के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है।

देहरादून में भी आसमान में छाए रहे बादल

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार को लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। जबकि, पिछले दो दिनों में दिन और रात के तापमान में इजाफा दर्ज किया था, जिससे लोगों के जमकर पसीने छूट रहे थे। आसमान में बादल छाने की वजह से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है। इसी के साथ ही, तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

हल्द्वानी में सताने लगी गर्मी, पारा 36 तक पहुंचा

हल्द्वानी में गर्मी लगातार असर दिखा रही है। सोमवार को हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे लोगों को दोपहर के समय गर्म हवाओं का सामना करना पड़ा। पंतनगर विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह के अनुसार हल्द्वानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान भी 16 डिग्री सेल्सियस रहा।

दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी बढ़ती गई और दोपहर में गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया। दोपहर में सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम देखी गई। चिकित्सकों ने लोगों को सलाह दी है कि धूप में निकलने से बचें और पर्याप्त पानी पीयें ताकि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके। मौसम विभाग ने 10 अप्रैल से गर्मी से राहत मिलने की बात कही है।

स्वास्थ्य विभाग का भी अलर्ट

उत्तराखंड के कई मैदानी शहरों में पारा चढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखे गए हैं। आपको बता दें कि गर्मी में हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो जाता है। सभी सरकारी अस्पतालों को ओआरएस, फ्लूड व सभी जरूरी दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।