व्यापारियों ने पालिकाध्यक्ष के समक्ष रही समस्याऐं
नगर उद्योग व्यापार मंडल पुरोला के व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष से मुलाकात की। उन्होंने स्वच्छता, दुकानों का किराया, सार्वजनिक शौचालय और स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं पर ज्ञापन सौंपा।...

नगर उद्योग व्यापार मंडल पुरोला के व्यापारियों ने शुक्रवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र में स्वच्छता, दुकानों का किराया, सार्वजनिक शौचालय, स्ट्रीट लाईट सहित अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपाऔर उनके निस्तारण की मांग की। शुक्रवार को नगर क्षेत्र के व्यापारियों ने नगर पालिकाध्यक्ष बिहारी लाल को बताया कि मोरी रोड पर नगर पालिका द्वारा निर्मित दुकानों का किराया अधिक होने के कारण उसे चुकता करने में परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने यातायात सुविधा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नए टैक्सी स्टैंड पर सार्वजनिक शौचालय के निर्माण, खराब स्ट्रीट लाइटों की तत्काल मरम्मत की मांग की। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार, महामंत्री विरेंद्र चौहान,उमेन्द्र रावत, भूपाल गुसाईं आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।