Man Found Dead in Rampur Market Hit by Tractor Driver Being Sought ट्रैक्टर के टक्कर मारने पर बुजुर्ग की मौत, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsMan Found Dead in Rampur Market Hit by Tractor Driver Being Sought

ट्रैक्टर के टक्कर मारने पर बुजुर्ग की मौत

विकासनगर। पीठ बाजार रामपुर में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबि

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 8 April 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर के टक्कर मारने पर बुजुर्ग की मौत

पीठ बाजार रामपुर में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग को किसी ट्रैक्टर ने टक्कर मारी है। ट्रैक्टर चालक की खोजबीन की जा रही है। एसएसआई सहसपुर विकास रावत ने बताया कि थाना पर अल्ताफ पुत्र इकराम निवासी सहारनपुर हाल निवासी रामपुर ने फोन पर सूचना दी कि पीठ बाजार रामपुर में एक व्यक्ति गिरा पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे 108 के माध्यम से सीएचसी सहसपुर ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान पल्लाराम उर्फ पालेराम पुत्र फग्गन उर्फ सुघन निवासी जमनपुर सेट्रल होप वाल्मीकि बस्ती सेलाकुई के रूप में हुई। जानकारी करने पर पता चला कि मृतक को किसी ट्रैक्टर ने टक्कर मारी है। ट्रैक्टर चालक की खोजबीन की जा रही है। पंचायतनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।