एसबीआई ने केराड़ इंटर कॉलेज को सात लाख रुपए की सामग्री भेंट की
त्यूणी, संवाददाता।भारतीय स्टेट बैंक ने सीएसआर मद से राजकीय इंटर कॉलेज केराड़ को सात लाख रुपए की सामग्री विद्यालय के छात्र छात्राओं

भारतीय स्टेट बैंक ने सीएसआर मद से राजकीय इंटर कॉलेज केराड़ को सात लाख रुपये की सामग्री विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम के लिए भेंट की। तहसील क्षेत्र के दुर्गम इंटर कॉलेज केराड़ में में 250 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। एसबीआई त्यूणी शाखा प्रबंधक चन्दर तोमर ने बताया कि विद्यालय को 20 कुर्सी मेज फर्नीचर तीन कंप्यूटर, 10 टेबल फैन, वाटर कूलर, प्रिंटर, प्रोजेक्टर, फोटो स्टेट मशीन उपलब्ध कराई गई है। प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने बैंक के एजीएम राजेंद्र सिंह रावत, शाखा प्रबंधक समेत सभी बैंक कर्मियों को सम्मानित किया। इस दौरान नरेन्द्र सिंह रावत, प्रताप सिंह रावत, पीटीए अध्यक्ष हरदयाल सिंह चौहान, एसएमसी अध्यक्ष जगबीर चौहान, शिक्षक कुलदीप तोमर, शैलेन्द्र, रमेश जोशी, विरेन्द्र कण्डारी, विजय, लक्ष्मी, गंगा, अनुराधा, रोशन लाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।