Transport Department Conducts Traffic Rules Awareness Campaign in Dehradun बस चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsTransport Department Conducts Traffic Rules Awareness Campaign in Dehradun

बस चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी

- लगातार हो रहे हादसों के बाद परिवहन विभाग ने चलाया दो दिन का जागरूकता अभियान

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 25 April 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on
बस चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी

परिवहन विभाग ने शुक्रवार को विकासनगर-देहरादून मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। एआरटीओ अनिल सिंह नेगी ने कहा कि तेज गति एवं लापरवाही से वाहन चलाने से सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इसलिए तेज गति से वाहन न चलाएं। सड़क पर अनुशासित होकर वाहन चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों द्वारा समय-समय पर शिकायत की जाती रही है कि बस चालक पूरे मार्ग पर अनावश्यक रूप से प्रेशर हार्न का प्रयोग करते हैं। इस दौरान प्रवर्तन दल द्वारा मौके पर वाहनों से प्रेशर हार्न निकाले गए एवं चालानी कार्यवाही की। बस यूनियन को भी हिदायत दी गई कि वह अपनी यूनियन के सूचना पट्ट पर भी स्पष्ट रूप से चालकों को इस संबंध में बताएं।

एआरटीओ ने बताया कि देश में प्रति वर्ष पांच लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिनमें एक लाख अस्सी हजार लोग सड़क पर अपनी जान गवां रहे हैं। दो दिनों के जागरूकता अभियान में साठ वाहन चालकों की काउंसलिंग की गई। उन्होनें बताया की भविष्य में भी जागरूकता अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।