Tribal Area Ration Sellers Demand Unpaid Benefits and Freight Amid COVID-19 Crisis लाभांश और भाड़ा नहीं मिलने पर राशन डीलर नहीं उठाएंगे राशन, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsTribal Area Ration Sellers Demand Unpaid Benefits and Freight Amid COVID-19 Crisis

लाभांश और भाड़ा नहीं मिलने पर राशन डीलर नहीं उठाएंगे राशन

राशन डीलरों ने चकराता विधायक को सौंपा ज्ञापन बोले, कोविड काल का अभी तक नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 23 May 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
लाभांश और भाड़ा नहीं मिलने पर राशन डीलर नहीं उठाएंगे राशन

कोरोना काल के सात माह का लाभांश और भाड़ा का भुगतान नहीं होने पर जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के राशन विक्रेताओं ने शुक्रवार को चकराता विधायक प्रीतम सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें लाभांश और भाड़ा नहीं मिलता तब तक वह गोदामों से राशन नहीं उठाऐंगे। विधायक को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि राशन विक्रेताओं को कोविड के दौरान 2021-22 एक वर्ष का भाड़ा और लाभांश नहीं मिला है। जबकि राशन विक्रेताओं ने अपनी जान की फिक्र न कर राशन बांटा। वर्ष 2024 के अप्रैल माह से अगस्त तक पांच माह भाड़ा और लाभांश भी नहीं मिला है।

इस संबंध कुछ दिन पूर्व सस्ता गल्ला एसोसिएशन ने एसडीएम कालसी को भी ज्ञापन सौंपा था। राशन विक्रेताओं का कहना है कि जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक जौनसार बावर जनजाति सरकारी सस्ता गल्ला एसोसिएशन के राशन विक्रेता गोदामों से राशन नहीं उठाएंगे। ज्ञापन देने वालों में संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र रावत, धूम सिंह चौहान, महिपाल सिंह, तोमर, भागीराम चौहान, अमर सिंह नेगी, राम सिंह, गीता सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।