युवती से दुष्कर्म करने वाले शिक्षक को जल्द किया जाए गिरफ्तार
विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। उत्तराखंड मैदानी मंच के प्रतिनिधि मंडल ने सीओ विकासनगर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चकराता क्षेत्र में दलित लड़की क

उत्तराखंड मैदानी मंच के प्रतिनिधिमंडल ने सीओ विकासनगर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चकराता क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को शिक्षक को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। मंच के संस्थापक लालसिंह गुर्जर ने कहा कि इस तरह की घटनाएं देवभूमि उत्तराखंड के माथे पर कलंक हैं। इसलिए पुलिस को ऐसे शैतानों को पकड़ कर जल्द से जल्द जेल भेजना चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए। क्योंकि ऐसी घटनाओं से प्रदेश का नाम भी खराब होता है। सुशील सैनी ने कहा कि ऐसी घटनाएं बहुत विचलित करती हैं। समाज में ऐसी मानसिकता वाले शैतान की कतई जगह नहीं है। वहीं रीना गोयल और नलिनी तनेजा ने भी क्षेत्राधिकारी से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह के कुंठित मानसिकता वाले शिक्षक के नाम पर कलंक लोगों की जगह एक दिन भी समाज में नहीं होनी चाहिए। इनकी असली जगह जेल ही होनी चाहिए। सीओ भाष्कर लाल शाह ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में सुशील सैनी, आदेश गुप्ता, आशीष भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।