Uttarakhand Revolution Party Condemns Pahalgam Terror Attack on Innocent Tourists आतंकी हमला देश की अखंडता और शांति को चुनौती देने का घिनौना प्रयास : उक्रांद, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsUttarakhand Revolution Party Condemns Pahalgam Terror Attack on Innocent Tourists

आतंकी हमला देश की अखंडता और शांति को चुनौती देने का घिनौना प्रयास : उक्रांद

-उत्तराखंड क्रांति दल ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा कीनिंदा की विकासनगर, संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या पर उत्तराखंड

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 23 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमला देश की अखंडता और शांति को चुनौती देने का घिनौना प्रयास : उक्रांद

पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या पर उत्तराखंड क्रांति दल ने डाकपत्थर रोड स्थित कार्यालय पर श्रद्धांजलि दी। उक्रांद कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले को कायरता की चरम सीमा बताते हुए इसे एक असहनीय एवं हृदय विदारक नरसंहार करार दिया। कहा कि केंद्र सरकार जो भी निर्णय लेगी, पूरा देश उसका समर्थन करेगा। उक्रांद के केंद्रीय संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि आंतकी घटना न केवल मानवता पर हमला है, बल्कि यह देश की अखंडता और शांति को चुनौती देने का घिनौना प्रयास है। पाकिस्तान द्वारा पोषित इन आतंकियों को अब जल्द से जल्द कठोर और निर्णायक उत्तर देना होगा। आखिर कब तक हमारे देश के जवान अपनी जानें गंवाते रहेंगे। कहा कि बहुत सहन कर लिया गया है, अब समय आ गया है कि देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए। कुकरेती ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस बार आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष आम सैलानियों की निर्मम हत्या की है। यह न केवल भारत के सांस्कृतिक मूल्यों के विरुद्ध है, बल्कि यह आतंकियों की मानसिकता को भी उजागर करता है, जो अब किसी भी सीमा में नहीं बंधी है। उत्तराखंड क्रांति दल राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानता है। केंद्र सरकार से मांग की है कि अब सिर्फ निंदा करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि ज़मीनी स्तर पर आतंक के ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिए सख्त और ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। इस दौरान जिला अध्यक्ष गणेश काला, जयकृष्ण सेमवाल, मनोज कंडवाल, भूपेंद्र सिंह नेगी , पूर्ण प्रसाद भट्ट, मायाराम मंमगाई,दरबान सिंह, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, देवी प्रसाद डंगवाल, अमजद मिर्जा, बीना पंवार, अनिता चमोली, राम किशोर यादव, सुशीला कपर्वाण, चंद्रशेखर गॉड,सरोजनी ममगाई, मदनलाल पाल आदि मौजूद रहे।

कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

जन जागरण स्वयं सेवी संस्था ने डाकपत्थर में कैंडल जलाकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। संस्था के अध्यक्ष सुबोध गोयल ने कहा कि यह सिर्फ भारत पर हमला नहीं है, बल्कि पूरी मानवता पर हमला है। अब आतंक के खिलाफ पूरे विश्व को एकजुट होकर कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान आकाश जैन, सोमिल, निरंकार शर्मा, तारक नाथ घोष, प्रमोद गर्ग, अरुणेय सिंघल, मंजीत सिंह, विजेंद्र सिंह चौहान, अजय गुप्ता, विपिन कुमार, प्रदीप बंसल, नदीम अहमद, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

निर्दोष लोगों को निशाना बनाना कायरता

विकासनगर। पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा की गई बर्बरता की पछुआदून विकास मंच ने कड़ी निंदा की है। मंच संयोजक अतुल शर्मा ने कहा कि कायरतापूर्ण हमले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना बेहद निंदनीय है, इस हमले की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि हम सभी देशवासी भारत की एक एकता और अखंडता के प्रति समर्पित रहेंगे। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। उन्होंने आतंवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग केंद्र सरकार से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।