Viral video of couple at Bengaluru metro station leaves internet furious प्यार नहीं, साफ बेशर्मी है… मेट्रो स्टेशन पर कपल की हरकतें देख लोगों का फूटा गुस्सा, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Viral video of couple at Bengaluru metro station leaves internet furious

प्यार नहीं, साफ बेशर्मी है… मेट्रो स्टेशन पर कपल की हरकतें देख लोगों का फूटा गुस्सा

  • बेंगलुरु के मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। पब्लिक जगहों पर इस तरह प्यार जताने के लेकर लोग बेहद नाराज हो रहे हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
प्यार नहीं, साफ बेशर्मी है… मेट्रो स्टेशन पर कपल की हरकतें देख लोगों का फूटा गुस्सा

मेट्रो स्टेशन या दूसरे पब्लिक जगहों से कई बार प्रेमी जोड़ों की आपत्तिजनक विडियोज सामने आती रहती हैं। कई बार इस तरह की वीडियो पर लोगों ने आपत्ति भी जताई है। अब हाल ही में कर्नाटक के बेंगलुरु से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां सार्वजनिक रूप से प्यार जताने के चक्कर में कपल ने कथित तौर पर सारी सीमाएं लांघ दीं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

घटना कथित तौर पर बेंगलुरु के मदवारा मेट्रो स्टेशन का है जहां यह वायरल वीडियो फिल्माया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे 'कर्नाटक पोर्टफोलियो' हैंडल नाम की एक पेज ने शेयर किया था। वीडियो में एक युवा जोड़ा ट्रेन में चढ़ने के लिए इंतजार करते समय अभद्र हरकत करते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो में उनके आसपास कई यात्री दिखाई देते हैं जिनमें कई बुजुर्ग भी शामिल थे। कुछ लोग जोड़े की इस हरकत से बेहद असहज दिखाई दे रहे थे।

वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज थे। फुटेज को देखकर लोगों ने कई तरह प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ यूजर ने मेट्रो अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग भी की है। एक यूजर ने टिप्पणी की, "क्या हम अगली पीढ़ी के लिए इस तरह का उदाहरण पेश कर रहे हैं?" वहीं एक अन्य शख्स ने तंज कसते हुए लिखा, "अब मेट्रो स्टेशन डेटिंग स्पॉट के रूप में भी काम करने लगे हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा, “यही कारण है कि बुजुर्ग पीक ऑवर्स के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा करने से बचते हैं।”

ये भी पढ़ें:सिर में सुराख कर दूंगा, पैसे मांगने पर दुकानदार से बोला सिपाही, SP ने लिया ऐक्शन
ये भी पढ़ें:चीन के बिना ऐसी हो जाएगी हालत? टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप, मस्क की AI वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें:अरे चाचा... मूत्रालय नहीं मंत्रालय लिखा है; खूब वायरल हो रहा दिल्ली का वीडियो

कुछ लोगों ने इसे बेहद शर्मनाक हरकत बताई। यूजर ने लिखा, "बेंगलुरु कभी ऐसा नहीं था। हमारे शहर को क्या हो रहा है?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह प्यार नहीं है। यह साफ बेशर्मी है।" हालांकि कुछ लोगों ने वीडियो को फिल्माने और पोस्ट करने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए और इसे निजता का उल्लंघन बताया। एक यूजर ने लिखा, "दो गलतियां मिलकर एक सही चीज नहीं बनतीं। बिना सहमति के किसी की रिकॉर्डिंग करना भी दिक्कत की बात है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।