Rain Alert Weather Update 1 March UP Bihar Rainfall IMD Hailstorm Weather Forecast Western Disturbance Rajasthan Report सावधान! UP-बिहार समेत इन राज्यों में होगी बारिश, आंधी तूफान की भी चेतावनी; ओले भी गिरेंगे, Weather Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमौसम न्यूज़Rain Alert Weather Update 1 March UP Bihar Rainfall IMD Hailstorm Weather Forecast Western Disturbance Rajasthan Report

सावधान! UP-बिहार समेत इन राज्यों में होगी बारिश, आंधी तूफान की भी चेतावनी; ओले भी गिरेंगे

  • Rain Alert, Weather Update: उत्तर प्रदेश और बिहार में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आज हवाएं भी चलेंगी, जबकि आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 March 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
सावधान! UP-बिहार समेत इन राज्यों में होगी बारिश, आंधी तूफान की भी चेतावनी; ओले भी गिरेंगे

Rain Alert, Weather Update 1 March: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस समेत उत्तर भारत के कई राज्यों का मौसम बदल चुका है। पहाड़ी राज्यों में जहां भारी बारिश और बर्फबारी से जनजीवन पर असर पड़ा है तो उधर मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश, आंधी तूफान व ओलावृष्टि होगी। हालांकि, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सिस्टम थोड़ा कमजोर जरूर पड़ा है।

मौसम विभाग की वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन ने एएनआई को बताया, ''उत्तरी भारत के ऊपर एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है... यह सिस्टम कमजोर हो रहा है, लेकिन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में मध्यम गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है। अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी लहरें चल रही हैं, जिसके कारण दक्षिण भारत में भारी बारिश हो रही है, जिसका असर तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप पर पड़ रहा है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है, जिससे उत्तरी पहाड़ियों पर बारिश और तूफान का एक और दौर आएगा।''

उत्तर प्रदेश और बिहार में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आज हवाएं चलेंगी, जबकि आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की गई है। इतना ही नहीं, छत्तीसगढ़ में भी आज ओलावृष्टि होने वाली है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज तेज बारिश होगी।

कल आ रहा नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

मौसम विभाग ने बताया है कि एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कल रात याी कि दो मार्च से उत्तर पश्चिम भारत में दस्तक देने जा रहा है। इसकी वजह से मौसम बिगड़ेगा और जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में दो से चार मार्च, हिमाचल प्रदेश में तीन मार्च को भारी बारिश होगी। पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो पूर्वी अरुणाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर असम, नगालैंड में एक मार्च को तेज बारिश होगी। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर असम में एक मार्च को तेज बरसात का अलर्ट है। इसके अलावा, दक्षिण में तमिलनाडु में एक मार्च, केरल, लक्षद्वीप में एक और दो मार्च को बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें:मौसम साफ होने से माणा हिमस्खलन रैस्क्यू शुरू, आर्मी-आईटीबीपी के जवान तैनात
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में मौसम पर रहे सावधान, अगले 2 दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान

चार डिग्री तक गिर जाएगा तापमान

उत्तर पश्चिम भारत का तापमान अगले दो दिनों में चार डिग्री तक गिर जाएगा। मध्य भारत में अगले तीन दिनों बाद न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। वहीं, तटीय कर्नाटक में एक और दो मार्च को हीटवेव की स्थिति रहने वाली है। कोंकण, गोवा में एक से तीन मार्च, तटीय कर्नाटक में तीन मार्च को हॉट एंड ह्यूमिड वेदर रहने वाला है।