weather update 24 march delhi up rain alert relief from heatwave Weather News: करवट लेने वाला है यूपी-दिल्ली समेत इन राज्यों का मौसम, बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत, Weather Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमौसम न्यूज़weather update 24 march delhi up rain alert relief from heatwave

Weather News: करवट लेने वाला है यूपी-दिल्ली समेत इन राज्यों का मौसम, बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग के मुताबिक 24 मार्च को उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि 26 मार्च से मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 07:11 AM
share Share
Follow Us on
Weather News: करवट लेने वाला है यूपी-दिल्ली समेत इन राज्यों का मौसम, बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत

उत्तर भारत में बारिश और आंधू-तूफान की वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि अब ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और इस वजह से गर्मी में इजाफा होगा। वहीं पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस सप्ताह राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी मौसम करवट ले सकता है। तूफानी हवाओं और हल्की बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। 24 से 26 मार्च तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। वहीं 26 मार्च को मौसम अचानक करवट ले सकता है। 29 मार्च तक बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी जारी रह सकती है

मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर के राज्यों में अप्रैल का महीना हीटवेव लेकर आएगा। पिछले 24 घंटे की बात करें तो झारखंड, पूरवोत्तरभारत के राज्यों, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। स्काइमेट वेदर के मुताबिक 24 मार्च को गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। इस वजह से तापमान में गिरावट दर् की जाएगी। पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में हल्की बारिश का भी अनुमान है। वहीं मध्य भारत औऱ महाराष्ट्र में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

मौसम विभाग के मुताबिक 24 मार्च को केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। हवाओं की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है। गुजरात की बात करें तो यहां गर्मी और आर्द्रता दोनों ही बरकरार रहने वाली हैं। इस समय चक्रवाती परिसंचरण छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है।

Google Trends Graph

यूपी में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

अगले तीन से चार दिनों में उत्तर प्रदेश का मौसम भी करवट लेने वाला है। शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। यूपी में 24 मार्च को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। वहीं 27 मार्च के बाद से मौसम बदल सकता है। तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी। बिहार की बात करें तो 24 मार्च को मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं दो दिन बाद 12 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तेलंगाना में 24 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।