बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में दस्तक देने की तैयारी कर हुंडई की ये 3 धांसू SUV; जानिए पूरी डिटेल्स
भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई (Hyundai) की कारों को खूब पसंद किया जाता है। अब कंपनी आने वाले दिनों में कई नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई (Hyundai) की कारों को खूब पसंद किया जाता है। इनमें हुंडई क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। अब कंपनी आने वाले दिनों में कई नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अपकमिंग कारों में कंपनी के पॉपुलर मॉडल का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। आइए जानते हैं ऐसी ही मोस्ट-अवेटेड कंपनी की 3 अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
हुंडई क्रेटा हाइब्रिड
हुंडई अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी क्रेटा को आने वाले सालों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेक्स्ट-जेन हुंडई क्रेटा साल 2027 तक मार्केट में एंट्री कर सकती है। बता दें कि नई क्रेटा में पावरट्रेन के तौर पर हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा, एसयूवी के डिजाइन और केबिन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Hyundai Creta EV
₹ 17.99 - 23.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Curvv EV
₹ 17.49 - 22.24 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki e Vitara
₹ 17 - 26 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XUV 400 EV
₹ 16.74 - 17.69 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Nexon EV
₹ 12.49 - 17.19 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट
हुंडई अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी वेन्यू को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। बात दें कि हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। नई वेन्यू के एक्सटीरिय और इंटीरियर में ग्राहकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
हुंडई टक्सन फेसलिफ्ट
अपडेटेड एसयूवी पहले से ही ग्लोबली बिक्री के लिए उपलब्ध है। नई एसयूवी में नए डिजाइन की गई ग्रिल, नए स्किड प्लेट, नए पहिए और शार्प लाइटिंग एलिमेंट्स हैं। वहीं, एसयूवी के केबिन में पूरी तरह से नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड और एक नया स्लीक कर्व्ड डिस्प्ले शामिल है। इस नए मॉडल के इस साल के अंत में या 2026 में भारत में आने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।