Indian Auto Sector Posts 20 Lakh Unit Sales In February 2024 गजब कर रहे भारतीय ग्राहक, पिछले महीने 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां खरीद डालीं; इन कंपनियों का रहा दबदबा, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Indian Auto Sector Posts 20 Lakh Unit Sales In February 2024

गजब कर रहे भारतीय ग्राहक, पिछले महीने 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां खरीद डालीं; इन कंपनियों का रहा दबदबा

  • फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने फरवरी 2024 सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। पिछले महीने देश के अंदर गाड़ी सेल्स का आंकड़ा 20 लाख यूनिट को पार कर गया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 March 2024 02:02 PM
share Share
Follow Us on
गजब कर रहे भारतीय ग्राहक, पिछले महीने 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां खरीद डालीं; इन कंपनियों का रहा दबदबा

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने फरवरी 2024 सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। पिछले महीने देश के अंदर गाड़ी सेल्स का आंकड़ा 20 लाख यूनिट को पार कर गया। फाडा के मुताबिक, फरवरी में 20.29 लाख गाड़ियों बिकीं। पिछले साल यानी फरवरी 2023 में 17.94 लाख गाड़ियां बिकी थीं। यानी ईयरली बेसिस पर 13% की ग्रोथ देखी गई। खास बात ये भी है कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के 11 महीन के दौरान यहा पांचवां ऐसा महीना है जब गाड़ियों की सेल्स 20 लाख के पार गई है।

Indian Auto Sector

फाइनेंशियल ईयर 2024 के पहले 11 महीनों (अप्रैल 2023 से फरवरी 2024) में कुल बिक्री 2.21 करोड़ पर पहुंच गई है। यह फाइनेंशियल ईयर 2023 की इसी अवधि में 2.01 करोड़ के बिक्री आंकड़े से सालाना आधार पर 10% अधिक है। इसने पूरे फाइनेंशियल ईयर 2023 की बिक्री को भी पीछे छोड़ दिया है। बाकी एक महीने में करीब 20 लाख बिक्री के साथ फाइनेंशियल ईयर 2024 में यह आंकड़ा 2.4 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। फरवरी में सबसे ज्यादा ग्रोथ थ्री-व्हीलर सेगमेंट में देखने को मिली। इस सेगमेंट में 23.88% की ईयरली ग्रोथ रही। जबकि टू-व्हीलर सेगमेंट में 13.25%, पैसेंजर व्हीक सेगमेंट में 12.36%, ट्रैक्टर सेगमेंट में 11% और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में 4.78% की ग्रोथ मिली।

इन कंपनियों का दिखा दमफरवरी में होरो मोटोकॉर्प को 4,13,470 गाड़ियों बेचकर टू-व्हीलर सेगमेंट में सबसे ऊपर रही। इसके पास सेगमेंट का 28.72% मार्केट शेयर रहा। इसके बाद होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर के पास 24.68%, टीवीएस मोटर कंपनी के पास 17.22%, बजाज ऑटो के पास 11.89% और सुजुकी मोटरसाइकिल के पास 5.08% मार्केट शेयर रहा। पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मारुति के पास 39.74%, हुंडई मोटर इंडिया के पास 14.08%, टाटा मोटर्स के पास 13.57%, महिंद्रा के पास 11.53% और किआ मोटर्स के पास 6.17% मार्केट शेयर रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।