महिंद्रा का बड़ा कदम! इस कंपनी की पूरी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी, डील से हो सकती है उथल-पुथल
महिंद्रा जापानी ट्रेडिंग कंपनी सुमितोमो (Sumitomo's) कॉर्पोरेशन की SML Isuzu में पूरी 44% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है। इस डील की कुल अनुमानित कीमत करीब 2,026 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

भारतीय ऑटोमोबाइल दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा जापानी ट्रेडिंग कंपनी सुमितोमो (Sumitomo's) कॉर्पोरेशन की SML इसुजु (SML Isuzu) में पूरी 44% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है। इस डील की कुल अनुमानित कीमत करीब 2,026 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस खबर के सामने आने के बाद SML इसुजु के शेयरों में उछाल देखा गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
डील की संभावनाएं और मूल्यांकन
महिंद्रा, सुमितोमो (Sumitomo's) की हिस्सेदारी खरीदने के लिए 1,400 से 1,500 रुपये प्रति शेयर का ऑफर देने पर विचार कर रही है। अगर यह डील पूरी होती है, तो SML इसुजु की कुल वैल्यू करीब 236 मिलियन डॉलर (करीब 2,026 करोड़ रुपये) तक पहुंच सकती है।
बढ़ते शेयर और महिंद्रा की रणनीति
इस खबर के बाद SML इसुजु के शेयरों में 5.4% की बढ़त दर्ज की गई, जिससे इसकी कीमत 1,741.20 रुपये तक पहुंच गई। रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा का बोर्ड जल्द ही इस डील पर चर्चा करने के लिए बैठक करेगा।
महिंद्रा और SML इसुज़ु का कारोबार
महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत में एसयूवी, ट्रक और अन्य कॉमर्शियल व्हीकल का निर्माण करती है। SML इसुजु मुख्य रूप से बसों और ट्रकों के निर्माण के लिए जानी जाती है। इस कंपनी में जापानी वाहन निर्माता इसुजु मोटर्स की भी 15% हिस्सेदारी है।
कंपनियों की प्रतिक्रिया
जब महिंद्रा से इस डील को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि हम बाजार की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते। वहीं, SML इसुजु ने भी इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी।
क्या होगा इस डील का असर?
अगर यह डील पूरी होती है, तो महिंद्रा को मजबूत कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में एक बड़ा फायदा मिलेगा। साथ ही SML इसुजु को महिंद्रा के नेटवर्क और टेक्नोलॉजी से नया विस्तार मिलेगा, जिससे यह डील दोनों कंपनियों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।