nissan achieved consolidated sales of over 99000 cars in fy 2024-25 इस कंपनी की कारों पर ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक, 12 महीनों में कर डाली करीब 100000 यूनिट बिक्री; जानिए पूरी डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़nissan achieved consolidated sales of over 99000 cars in fy 2024-25

इस कंपनी की कारों पर ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक, 12 महीनों में कर डाली करीब 100000 यूनिट बिक्री; जानिए पूरी डिटेल्स

निसान मोटर इंडिया ने FY 2024-25 में बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया है। बता दें कि इस दौरान कंपनी ने 99,000 से ज्यादा कारों की कंसोलिडेटेड बिक्री कर डाली है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी की कारों पर ताबड़तोड़ टूटे ग्राहक, 12 महीनों में कर डाली करीब 100000 यूनिट बिक्री; जानिए पूरी डिटेल्स

निसान मोटर इंडिया ने FY 2024-25 में बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया है। बता दें कि इस दौरान कंपनी ने 99,000 से ज्यादा कारों की कंसोलिडेटेड बिक्री कर डाली है। कंपनी के इस बिक्री में डॉमेस्टिक मार्केट में बेची गई 28,000 यूनिट के अलावा एक्सपोर्ट की गई 71,000 से अधिक कारें शामिल है। बता दें कि कंपनी ने FY 2017-18 के बाद से अपनी अब तक का हाईएस्ट सालाना बिक्री दर्ज की है। इस बिक्री में निसान मैग्नाइट का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:बड़ा फैसला! RNAIPL में निसान की 51% हिस्सेदारी पर अधिग्रहण करेगी ये कंपनी

मैग्नाइट का रहा बड़ा योगदान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी की इस बिक्री में निसान मैग्नाइट का योगदान सबसे ज्यादा है। कंपनी ने अक्टूबर, 2024 में निसान मैग्नाइट के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था जिसने कंपनी के घरेलू पोर्टफोलियो के साथ-साथ कंपनी की ग्लोबल स्ट्रेटजी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बता दें कि ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ पहल के तहत निसान मैग्नाइट को अब 65 से अधिक देशों में निर्यात किया जाता है जिसमें सऊदी अरब जैसे देश भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! 3 दिन के इस पर्व में बेच डाले 26,000 टू-व्हीलर

कुछ ऐसी रही बिक्री

अगर फाइनेंसियल ईयर 2025 में निसान के कंसोलिडेटेड बिक्री की बात करें तो सालाना आधार पर इसमें 35 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि निसान मैग्नाइट ने अगस्त, 2024 में कम्युलेटिव 1.50 लाख यूनिट कार की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया। जबकि अपडेटेड निसान मैग्नाइट ने लॉन्च के 3 महीने के अंदर ही 10,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल की। दूसरी ओर निर्यात की बात करें तो फाइनेंशियल ईयर 2023 में यह 42,978 यूनिट से बढ़कर FY 2025 में 71,000 यूनिट हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।