इस कंपनी ने किया बड़ा धमाका, 1 दिन में खोले 15 नए शोरूम; अब पंजाब से लेकर तेलंगाना तक पहुंच
ओबेन इलेक्ट्रिक ने एक बड़ा धमाका किया है। इस कंपनी ने एक ही दिन में 15 नए शोरूम खोल दिए हैं। अब इस कंपनी की पहुंच पंजाब से लेकर तेलंगाना तक हो गई है।

भारत में इलेक्ट्रिक बाइक्स के बाजार में तहलका मचाते हुए ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने एक ही दिन में 15 नए शोरूम और सर्विस सेंटर्स की शुरुआत की है। इसके साथ ही कंपनी ने पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में कदम रख दिया है। अब ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) की देशभर में कुल मौजूदगी 35 शोरूम तक पहुंच गई है, जो दिसंबर 2024 में सिर्फ 11 थी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Oben Rorr
₹ 1.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Revolt Motors RV400 BRZ
₹ 1.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Revolt Motors RV400
₹ 1.19 - 1.24 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Oben Rorr EZ
₹ 89,999 - 1.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Earth Energy EV Evolve Z
₹ 1.3 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tork Motors Kratos
₹ 1.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
स्टाइल, स्पीड और रेंज का दमदार कॉम्बो
ओबेन (Oben) की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक Rorr EZ ने शहरी कम्यूटिंग में नया बेंचमार्क सेट किया है। इसकी शुरुआती कीमत 89,999 रुपये है। वहीं, इसकी रेंज 175 किलोमीटर (IDC अनुमानित) की है। ये बाइक 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 3.3 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है। इतनी कीमत में इस तरह की परफॉर्मेंस देना ओबेन (Oben) को वाकई बाकी कंपनियों से अलग बनाता है।
देशभर में पांव पसारता ओबेन
ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) अब पंजाब (अमृतसर), गुजरात (अहमदाबाद), मध्य प्रदेश (इंदौर) और तेलंगाना (हैदराबाद) (सेकंदराबाद, कोंडापुर), वारंगल जैसे शहरों में भी उपलब्ध है। इसके अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद, नजफगढ़, पीसीएमसी, बुलंदशहर, कोंडोटी और औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) जैसे शहरों में भी विस्तार हुआ है।
बाइक के साथ मिलेगा सोने का सिक्का!
ओबेन (Oben) ने अपने नए शोरूम लॉन्च को खास बनाने के लिए जबरदस्त ऑफर पेश किया है। हर नए शोरूम में पहले 30 ग्राहकों को पक्का सोने का सिक्का मिलेगा, जो उनकी Oben Rorr EZ बाइक के साथ दिया जाएगा।
FY26 तक 100 शोरूम्स का टारगेट –
ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) का मकसद 2026 तक 100 शोरूम और सर्विस सेंटर्स खोलना और 50 से ज़्यादा शहरों में मजबूत मौजूदगी बनाना है। कंपनी खुद अपनी मोटरसाइकिल के बैटरी, चार्जर, कंट्रोल यूनिट आदि को इन-हाउस डिजाइन करती है, जिससे प्रोडक्ट क्वॉलिटी और भरोसा दोनों मिलते हैं।
कंपनी की CEO का बयान
कंपनी की CEO मधुमिता अग्रवाल ने कहा कि हमारा यह विस्तार ग्राहकों और डीलर्स दोनों की असली जरूरत पर आधारित है। ओबेन रॉर (Oben Rorr) एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो न सिर्फ चलता है, बल्कि टिकता भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।