ओला ने शुरू की नए जेनरेशन वाले इन धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिलीवरी, कमाल की रेंज और एडवांस फीचर से लैस; देखें डिटेल
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपनी Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसमें ओला S1 X, ओला S1 Pro और ओला S1 Pro Plus शामिल हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के बीच ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपनी Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसमें ओला S1 X, ओला S1 Pro और ओला S1 Pro Plus शामिल हैं, जिन्हें 31 जनवरी 2025 को लॉन्च किया गया था। हालांकि, लॉन्च के 10 दिनों के भीतर ही कंपनी ने S1 Pro वैरिएंट की कीमत में 15,000 की बढ़ोतरी कर दी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Ola Electric S1 Pro 3 Gen
₹ 1.15 - 1.75 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS iQube
₹ 1.07 - 1.85 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Simple Energy OneS
₹ 1.4 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Ultraviolette Tesseract
₹ 1.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Komaki Venice
₹ 1.04 - 1.68 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Birla XL
₹ 1.52 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
क्या है नया? जेन 3 के खास फीचर्स
जेनरेशन 3 (Gen 3) प्लेटफॉर्म अपने पिछले मॉडल्स के मुकाबले कई नए और दमदार अपडेट्स लेकर आया है। इसमें 20% ज्यादा पावर और बैटरी रेंज मिलती है। अब मिड-ड्राइव मोटर और चेन ड्राइव से बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है। डुअल-चैनल ABS और ब्रेक-बाय-वायर सिस्टम (S1 Pro Plus में) मिलता है, जिससे बेहतर स्टॉपिंग पावर और रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग मिलती है।
ओला S1 प्रो प्लस वैरिएंट का स्पेसिफिकेशन
ओला S1 प्रो प्लस की बात करें तो इसमें 5.3kWh और 4kWh का बैटरी ऑप्शन मिलता है। इसमें 13kW का मोटर मिलता है। इसके 5.3kWh वैरिएंट की टॉप स्पीड 141kmph और 4kWh की टॉप स्पीड 128kmph की है। इसकी रेंज की बात करें तो इसके 5.3kWh वैरिएंट की रेंज 320km और 4kWh वैरिएंट की रेंज 242km की है।
ओला S1 प्रो वैरिएंट का स्पेसिफिकेशन
ओला S1 प्रो वैरिएंट के बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 4kWh और 3kWh का बैटरी ऑप्शन मिलता है। इसके टॉप स्पीड की बात करें तो इसके 4kWh वैरिएंट की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 125kmph है। वहीं, 3kWh वैरिएंट की टॉप स्पीड 117kmph है। इसके रेंज की बात करें तो इसके 4kWh वैरिएंट की रेंज 242km है। वहीं, 3kWh वैरिएंट की रेंज 176km है।
S1 X (बजट-फ्रेंडली ऑप्शन)
ओला S1 X में 4kWh का बैटरी ऑप्शन मिलता है। इसमें 11kW का मोटर मिलता है। ओला S1 X की टॉप स्पीड 125kmph की है। इसकी रेंज 242km की है। इसके फीचर्स की बात करें तो नई सीट फोम, स्पोर्टी ग्राफिक्स, 4.3-इंच कलर LCD और फ्रंट डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलता है।
ओला इलेक्ट्रिक क्यों बनी EV सेगमेंट में गेम चेंजर?
ओला (Ola) ने अपनी दमदार रेंज और स्मार्ट फीचर्स के साथ भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में क्रांति ला दी है। इस नई Gen 3 सीरीज के साथ कंपनी ने बेहतर परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और सेफ्टी फीचर्स पर खास ध्यान दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।