श्रद्धा कूपर ने खरीदी इतनी लग्जरी कार, जिस सीट पर चाहो मसाज हो जाएगी; म्यूजिक के लिए 23 स्पीकर दिए
- बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के कार कलेक्शन में अब लेक्सस LM 350h शामिल हो गई है। ये एक लग्जरी और प्रीमियम MPV है। जो अंदर से किसी लग्जरी होटल के रूम की तरह है। इसमें कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के कार कलेक्शन में अब लेक्सस LM 350h शामिल हो गई है। ये एक लग्जरी और प्रीमियम MPV है। जो अंदर से किसी लग्जरी होटल के रूम की तरह है। इसमें कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। बता दें कि लेक्सस LM 350h की कीमत 3 करोड़ रुपए से ज्यादा है। श्रद्धा को लग्जरी कार काफी पसंद हैं। उन्हें खुद भी ड्राइव करना अच्छा लगता है। वो अक्सर मुंबई की सड़कों पर लैम्बोर्गिनी चलाती दिख जाती हैं। श्रद्धा की यह नई कार अल्टीमेट कम्फर्ट और एग्जीक्यूटिव क्लास एक्सपीरियंस के लिए फिल्म स्टार्स के बीच काफी पॉपुलर है। रणवीर कपूर भी इस कार के मालिक हैं।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें सिग्नेचर स्पिंडल ग्रिल, LED हेडलाइट्स और फ्लुइडिक बॉडी लाइन्स के साथ एयरोडायनामिक डिजाइन देखने में काफी जबरदस्त है। इसका इंटीरियर अल्ट्रा-लग्जरी के लिए डिजाइन किया गया है। यह कार 4 और 7-सीटर में आती है। 4-सीटर वैरिएंट में प्रीमियम कैप्टन सीट्स मिलती हैं, जो फुल रिक्लाइनिंग और मसाज फंक्शन के साथ आती हैं। इसमें एक 26-इंच का डिस्प्ले, 23 स्पीकर वाला मार्क लेविंसन साउंड सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Lexus LM
₹ 2 - 2.5 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW XM
₹ 2.6 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Lotus Emeya
₹ 2.34 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW M8
₹ 2.15 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Land Cruiser
₹ 2.31 - 2.41 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Land Rover Range Rover Sport
₹ 1.45 - 2.95 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
लेक्सस LM 350h में 2.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस है। यह MPV 250 bhp का पावर और 239 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। लेक्सस की इस प्रीमियम MPV में e-CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें E-Four ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है, जो मुश्किल रास्तों पर भी बेहतरीन पकड़ बनाए रखता है।
लेक्सस LM 350h की बात करें तो ये MPV शानदार कम्फर्ट, एडवांस्ड टेक्नॉलजी और प्रीमियम डिजाइन के लिए जानी आती है। लग्जरी MPV लेक्सस LM 350h लुक और फीचर्स के मामले में जितनी शानदार है, सेफ्टी के मामले में भी उनती बेहतरीन है। इसमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के कई सारे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, मल्टीपल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल समेत कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।