Toyota Rumion waiting period increases 32 weeks in March 2024 इस 7-सीटर कार को खरीदने की ऐसी मची लूट, घटने की बजाए बढ़ गया वेटिंग पीरियड; 7 महीने बाद मिलेगी डिलीवरी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Rumion waiting period increases 32 weeks in March 2024

इस 7-सीटर कार को खरीदने की ऐसी मची लूट, घटने की बजाए बढ़ गया वेटिंग पीरियड; 7 महीने बाद मिलेगी डिलीवरी

  • टोयोटा की गाड़ियों का वेटिंग पीरियड कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कंपनी की इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस जैसे मॉडल पर पहले से लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में अब इस लिस्ट में कंपनी की रुमियन का नाम भी शामिल हो गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 March 2024 09:48 AM
share Share
Follow Us on
इस 7-सीटर कार को खरीदने की ऐसी मची लूट, घटने की बजाए बढ़ गया वेटिंग पीरियड; 7 महीने बाद मिलेगी डिलीवरी

टोयोटा की गाड़ियों का वेटिंग पीरियड कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कंपनी की इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस जैसे मॉडल पर पहले से लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में अब इस लिस्ट में कंपनी की रुमियन का नाम भी शामिल हो गया है। रुमियन को मारुति अर्टिगा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ऐसे में सस्ती 7-सीटर कैटेगरी में इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। रुमियन को पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन में तीन वैरिएंट S, G और V में खरीद सकते हैं।

रुमियन के गैसोलीन वैरिएंट की डिलीवरी बुकिंग के 28 से 32 सप्ताह (करीब 224 दिन या 7 महीने से ज्यादा) के बाद मिलेगी। इस बीच, कंपनी ने CNG वैरिएंट की बुकिंग बंद कर दी है। रुमियन MPV की एक्स-शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपए से 13.73 लाख रुपए तक है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कैरेंस से होता है।

ये भी पढ़ें:सबसे ज्यादा बिकने वाले इस ई-स्कूटर पर पहली बार 41000 रुपए का डिस्काउंट

रुमियन का इंजन और माइलेज
रुमियन में 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर पेट्रोल-CNG इंजन ऑप्शन देखने को मिलता है। इसका पहला इंजन पावरट्रेन 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ आता है। वहीं, CNG पावरट्रेन में 87bhp की पावर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इसका 1.5-लीटर NA पेट्रोल मोटर 20.51kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है, जबकि CNG वैरिएंट 26.11km/kg का माइलेज देने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें:नियम टूट जाए तब भी कॉन्स्टेबल नहीं निकाल सकता गाड़ी से चाबी, जानिए नियम

टोयोटा रुमियन के फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो टोयोटा रुमियन वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑडियो और कॉलिंग के लिए स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सेकेंड रो पर लगे एसी वेंट और टोयोटा आई-कनेक्ट से लैस है। इसमें 55 से अधिक फीचर्स हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सेकेंड रो के लिए आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।