50 lakh jobs employment in Bihar sports villages in 9 cities Samrat Choudhary announces बिहार में 50 लाख नौकरी और रोजगार मिलेंगे, 9 शहरों में बनेंगे खेल गांव : सम्राट चौधरी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़50 lakh jobs employment in Bihar sports villages in 9 cities Samrat Choudhary announces

बिहार में 50 लाख नौकरी और रोजगार मिलेंगे, 9 शहरों में बनेंगे खेल गांव : सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार दिए जाएंगे। प्रमंडल स्तर पर खेल गांव का निर्माण होगा, जबकि हर पंचायतों में स्पोर्ट्स क्लब बनाकर उन्हें खेल सामग्री मुहैया कराई जाएगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 25 March 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में 50 लाख नौकरी और रोजगार मिलेंगे, 9 शहरों में बनेंगे खेल गांव : सम्राट चौधरी

बिहार सरकार ने 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। राज्य के 9 शहरों में प्रमंडल स्तर पर खेल गांव बनाए जाएंगे। इसके अलावा पंचायतों में स्पोर्ट्स क्लब भी विकसित होंगे। सरकार की ओर से इन्हें राशि देकर खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंगलवार को यह घोषणा बिहार विधान परिषद में की। उन्होंने दावा किया कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में राज्य के 17 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार दिए जा चुके हैं।

डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को सदन में विनियोग विधेयक (2) पर चर्चा के बाद सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि इस साल के बजट में वित्तीय अनुशासन का पूरा ध्यान रखा है। सरकार गेहूं-धान के बाद अब अरहर, मूंग भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर उन्होंने 2005 के बाद हुए काम भी गिनाए। उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक राज्य में 94 हजार लोगों को नौकरी दी गई। नीतीश सरकार के दौरान 7.5 लाख को सरकारी नौकरी और 10 लाख को रोजगार दिए गए। अब सरकार का लक्ष्य 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देने का है।

सम्राट ने कहा कि राज्य सरकार प्रखंडों में 350 डिग्री कॉलेज खोलेगी। सात हजार पंचायतों में खेल मैदान बनाए जाएंगे। साइबर सुरक्षा के लिए डिजास्टर रिकवरी का डाटा सेंटर बनेगा। उन्होंने कहा, ‘1980 से 2005 के दौरान राज्य में एक भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल नहीं खुला। उसके बाद से अब तक बेतिया, पावापुरी, पूर्णिया, मधेपुरा, समस्तीपुर, छपरा में मेडिकल कॉलेज खुला है। प्रगति यात्रा के दौरान सात अन्य मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा हुई है।’

ये भी पढ़ें:38733 पदों पर भर्ती; बेगूसराय, नवादा में कैंसर अस्पताल; नीतीश सरकार का ऐलान

रोड नेटवर्क में सुधार पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि 2005 के बाद लोग राज्य के किसी भी कोने से छह घंटे में पटना पहुंचने लगे। उसके बाद यह समय पांच घंटे हुआ। अब चार घंटे में पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। स्कूली बच्चों की ड्रॉप आउट दर घटी है। केंद्र की यूपीए सरकार के दौरान बिहार को 2 लाख 79 करोड़ रुपये मिले थे। एनडीए सरकार के दौरान 13.5 लाख करोड़ मिल चुके हैं।

2005 के बाद हुए काम भी बताइए : नीतीश

विधान परिषद में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के जवाब के दौरान राजद एमएलसी सुनील सिंह सरकार पर कोई काम नहीं करने का आरोप लगा रहे थे। तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उठे। उन्होंने कहा कि आप लोग कोई काम किए थे, शाम के बाद कोई घर से निकलता था क्या? रास्ता भी नहीं था। उसके बाद वित्त मंत्री सम्राट चौधरी से कहा कि 2005 के बाद क्या-क्या काम हुए,पूरीबातबताइए।