actress akshara singh angry after over vulgar gestures and abused भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को अश्लील इशारे, भड़कीं एक्ट्रेस ने मंच से कहा- कुत्ते पीछे से..., Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़actress akshara singh angry after over vulgar gestures and abused

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को अश्लील इशारे, भड़कीं एक्ट्रेस ने मंच से कहा- कुत्ते पीछे से...

  • बताया जा रहा है कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक्ट्रेस जब मंच पर मौजूद थीं तब कुछ लोगों ने उन्हें अश्लील इशारे किए जिसपर एक्ट्रेस भड़क गईं। नाराज एक्ट्रेस ने यह तक कहा दिया कि हिम्मत है तो सामने आकर बोलो, पीछे से तो कुत्ते भौंकते हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, आराTue, 1 April 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को अश्लील इशारे, भड़कीं एक्ट्रेस ने मंच से कहा- कुत्ते पीछे से...

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह चर्चा में हैं। दरअसल एक्ट्रेस एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के दौरान मंच पर ही नाराज हो गईं। नाराजगी भी ऐसी कि अक्षरा सिंह ने सार्वजनिक तौर पर अपशब्द कह दिया। दरअसल एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बिहार के आरा में हिंदू नववर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची थी। बताया जा रहा है कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक्ट्रेस जब मंच पर मौजूद थीं तब कुछ लोगों ने उन्हें अश्लील इशारे किए जिसपर एक्ट्रेस भड़क गईं। नाराज एक्ट्रेस ने यह तक कहा दिया कि हिम्मत है तो सामने आकर बोलो, पीछे से तो कुत्ते भौंकते हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बखोरापुर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। इसी कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक्ट्रेस अक्षरा सिंह मंच पर मौजूद हैं और भीड़ में काफी शोर हो रहा है। भड़कीं अक्षरा सिंह कहती हैं, 'हम शेरनी हैं, ऐसे ही नहीं गड़गड़ाती हूं...अगर दम है तो सामने आकर बोलो...पीछे से तो कुत्ते भौंकते हैं। सामने आकर बोलो तब समझें, खैर तुम लोगों की गिनती हम कुत्ते में ही करते हैं।' एक्ट्रेस का यह गुस्सा उन लोगों के लिए था जो दर्शक दीर्घा में उन्हें अश्लील इशारे कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:बिहार में आज से होगी गेहूं की खरीद, किसानों को प्रति क्विंटल कितना दाम मिलेगा
ये भी पढ़ें:मुख्य सचिव के पास 60 हजार रुपया, ACS के कई फ्लैट; अफसरों ने बताई अपनी दौलत

बता दें कि यह कार्यक्रम रविवार को आयोजित कराया गया था। इस कार्यक्रम में अक्षरा सिंह के अलावा कुछ अन्य भोजपुरी कलाकार भी मौजूद थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अक्षरा सिंह को इस कार्यक्रम में पवन सिंह का नाम लेकर हूटिंग करने की भी कोशिश की गई थी। बहरहाल नाराज अक्षरा सिंह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:बिहार में इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी, जून तक सताएगी लू; रातें भी गर्म
ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक, मॉडल थाने भी बनेंगे