सहरसा से दिल्ली, अमृतसर तक अमृत भारत ट्रेन सप्ताह में एक दिन ही चलेगी, जानिए क्यों
सहरसा से दिल्ली और अमृतसर तक नई अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ अगले सप्ताह होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन को सप्ताह में एक दिन ही चलाया जाएगा। इसके पीछे खास वजह है।

देश की तीसरी और बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन के 24 अप्रैल से शुरू होने वाली है। इस ट्रेन को सहरसा से नई दिल्ली होकर अमृतसर तक चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि फिलहाल इस ट्रेन का साप्ताहिक किया जाएगा। यानी कि यात्री सप्ताह में एक दिन ही इसमें यात्रा कर पाएंगे। इसके पीछे भी एक खास वजह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर सहरसा-दिल्ली-अमृतसर अमृत भारत ट्रेन को रवाना कर सकते हैं।
नई अमृत भारत ट्रेन का रैक पिछले दिनों सहरसा पहुंच गया। रेलवे अधिकारियों द्वारा लगातार ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है। अब तक ट्रेन के आधे से अधिक कोच की कमीशनिंग हो चुकी है। 20 अप्रैल तक सभी कोच की कमीशनिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मधुबनी में 24 अप्रैल को सभा प्रस्तावित है। पीएम वहीं से नई अमृत भारत ट्रेन का वर्चुअल शुभारंभ कर सकते हैं। समस्तीपुर रेल मंडल के पदाधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हैं। सहरसा जंक्शन पर अमृत भारत ट्रेन की लॉन्चिंग पर रेलवे का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सप्ताह में एक ही दिन क्यों चलेगी अमृत भारत?
सहरसा से बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन को दिल्ली होकर अमृतसर तक चलाने का प्लान है। हालांकि, इसका फाइनल रूट और टाइमटेबल नहीं आया है। माना जा रहा है कि इस ट्रेन को सप्ताह में एक दिन ही चलाया जाएगा। इसके पीछे कारण यह है कि अभी तक नई अमृत भारत ट्रेन का एक रैक ही आ पाया है। जो ट्रेन सहरसा से दिल्ली जाएगी, वही वापस लौटेगी। यात्रियों की भीड़ बढ़ने और दूसरा रैक उपलब्ध होने पर इस ट्रेन को बाद में रोजाना भी चलाया जा सकता है।