B Ed Joint Entrance Exam Scheduled for May 24 Applications Open Now बीएड प्रवेश परीक्षा : वीकेएसयू के 20 बीएड कॉलेजों के लिए आवेदन करेंगे विद्यार्थी, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsB Ed Joint Entrance Exam Scheduled for May 24 Applications Open Now

बीएड प्रवेश परीक्षा : वीकेएसयू के 20 बीएड कॉलेजों के लिए आवेदन करेंगे विद्यार्थी

-संयुक्त प्रवेश परीक्षा 24 मई को होगी, आरा में भी बनाया जायेगा केंद्र, बिना विलंब शुल्क के 27 अप्रैल और विलंब शुल्क के साथ मई तक आवेदन

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 5 April 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
बीएड प्रवेश परीक्षा : वीकेएसयू के 20 बीएड कॉलेजों के लिए आवेदन करेंगे विद्यार्थी

-संयुक्त प्रवेश परीक्षा 24 मई को होगी, आरा में भी बनाया जायेगा केंद्र -बिना विलंब शुल्क के 27 अप्रैल और विलंब शुल्क के साथ मई तक आवेदन बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विवि के बीएड कॉलेजों में एडमिशन की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए नोडल यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन आवेदन सहित पूरी परीक्षा का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार भी ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने के लिए नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। इस बाबत नोडल यूनिवर्सिटी ने अधिसूचना जारी कर दी है। दो वर्षीय बीएड कोर्स में सत्र 2025-27 में दाखिले के लिए अभ्यर्थी इस बार बिना विलंब शुल्क के 27 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि विलंब शुल्क के साथ 28 अप्रैल से दो मई तक आवेदन स्वीकार होंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा 24 मई को होगी। परीक्षा परिणाम 10 जून को जारी किया जाएगा। वीकेएसयू में भी बनाये जायेंगे केंद्र परीक्षा को लेकर वीर कुंवर सिंह विवि के कुलसचिव को पत्र जारी किया गया है। मालूम हो कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को ले आरा भी परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने केंद्रों के निर्धारण के लिए कवायद तेज कर दी है। परीक्षा को लेकर कॉलेज और शहर के विद्यालयों को केंद्र बनाया जाएगा। बता दें कि छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग केंद्र बनाया जाएगा। परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का होगा दाखिला बता दें कि जो विद्यार्थी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उनको काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके बाद उनका दाखिला विवि के बीएड कॉलेजों में होगा। मालूम हो कि वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत 20 कॉलेजों में 2250 सीटों पर नामांकन होगा। भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले के अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद विवि से सम्बद्ध और एनसीईटी से मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों में नामांकन मिलेगा। मालूम हो कि इस बार समय पर परीक्षा ली जा रही है, ताकि जुलाई माह से शैक्षणिक सत्र शुरू हो सके। पिछले सत्र में शत प्रतिशत नामांकन हुआ था। इस सत्र में सीटों की बढ़ सकती है संख्या वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो चालू सत्र 2025-27 में बीएड कॉलेजों की संख्या बढ़ जायेगी। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की सीनेट ने तीन कॉलेजों को बीएड कोर्स शुरू करने संबंधित प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। अगर इन कॉलेजों को एनसीटीई से मान्यता मिलती है तो संख्या बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।