Bihar Board Inter Results Admissions Process Through Samarth Portal or Agency to be Decided in April Meeting इंटर पास अधिकतर विद्यार्थियों की पहली पसंद वीकेएसयू के कॉलेज, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihar Board Inter Results Admissions Process Through Samarth Portal or Agency to be Decided in April Meeting

इंटर पास अधिकतर विद्यार्थियों की पहली पसंद वीकेएसयू के कॉलेज

मिशन एडमिशन, समर्थ पोर्टल से एडमिशन होगा या एजेंसी से, चालू माह में ही स्पष्ट -शिक्षा विभाग अप्रैल के अंत में बैठक कर इस संबंध में निर्णय लेगा

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 18 April 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
इंटर पास अधिकतर विद्यार्थियों की पहली पसंद वीकेएसयू के कॉलेज

मिशन एडमिशन -समर्थ पोर्टल से एडमिशन होगा या एजेंसी से, चालू माह में ही स्पष्ट -शिक्षा विभाग अप्रैल के अंत में बैठक कर इस संबंध में निर्णय लेगा आरा, निज प्रतिनिधि। बिहार बोर्ड इंटर (कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय) का रिजल्ट घोषित होने के बाद बिहार बोर्ड के सफल अभ्यर्थी स्नातक एडमिशन की तैयारी में जुट गये हैं। उनकी ओर से अभी से कॉलेजों का चयन करना शुरू कर दिया गया है। शाहाबाद के विद्यार्थियों की पहली पसंद इस बार भी वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत आने वाले अंगीभूत और संबद्ध कॉलेज ही हैं। कम संख्या में विद्यार्थी ही अन्य विवि और राज्य के बाहर दाखिला कराना पसंद करते हैं। हालांकि विद्यार्थियों को स्नातक के नये सत्र की पढ़ाई शुरू करने को अभी इंतजार करना होगा। दरअसल, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय समेत अन्य राज्यों में स्नातक का सत्र जुलाई से शुरू होता है। इधर, जुलाई माह सत्र शुरू हो जाये, इसके लिए विवि ने कवायद तेज कर दी है। लेकिन, राज्य सरकार की ओर से समर्थ पोर्टल से इस सत्र में एडमिशन लेने की योजना बनाई गई है, इसलिए विवि भी सरकार के पत्र और निर्देश का इंतजार कर रहा है। कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने बताया कि पिछले 17 अप्रैल को शिक्षा विभाग में समर्थ पोर्टल के मसले पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के साथ बैठक होनी थी, लेकिन यह बैठक स्थगित हो गई। यह बैठक अब अप्रैल माह के अंत में होगी। अब देखना है कि बैठक में एडमिशन संबंधित मुद्दे पर क्या चर्चा और निर्णय लिया जाता है। ऐसे विवि अपनी ओर से पूरी तरह तैयार है। बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से एजेंसी के माध्यम से दाखिला लिया जाता रहा है। इसके तहत विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते हैं और विवि की ओर से मेरिट जारी कर कॉलेज का आवंटन किया जाता है। विवि में सत्र 2025-29 में सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के तहत ही स्नातक में एडमिशन होगा। सीबीसीएस के तहत हो रहे एडमिशन में नामांकन का ग्राफ भी बढ़ा है। सूत्रों के अनुसार विवि फिलहाल शिक्षा विभाग के पत्र और गाइड लाइन का भी इंतजार कर रहा है। बहरहाल जो भी हो, लेकिन इस बार भी जुलाई से सत्र शुरू होने की उम्मीदें हैं। सूत्रों की मानें तो मई माह में एडमिशन को लेकर कवायद शुरू हो जाएगी। शैक्षणिक संस्थानों की जांच कर रहे विद्यार्थी बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड ने मार्च माह में ही इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है। सफल अभ्यर्थी आगे की पढ़ाई की तैयारी में जुट गये हैं। उनके द्वारा शैक्षणिक संस्थानों की खोजबीन भी की जा रही है। हालांकि शाहाबाद के अधिकतर छात्र-छात्राएं वीर कुंवर सिंह विवि के कॉलेजों में ही स्नातक में एडमिशन लेना पसंद करते हैं। किस कॉलेज में किस विषय की पढ़ाई होती है और कौन सा कोर्स सही रहेगा, इसकी जांच वे कर रहे हैं। यूजी एडमिशन के लिए विद्यार्थी कॉलेजों की वेबसाइट खंगाल रहे हैं, ताकि सीट और विषय की जानकारी प्राप्त कर सके। इनका कहना है कि जैसे ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, वे आवेदन अपनी सुविधा के अनुसार कर सकेंगे। विवि के कॉलेजों में सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थी में दाखिला कराना पसंद करते हैं। हालांकि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है। एक लाख से अधिक विद्यार्थी पास स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए वीकेएसयू में मारामारी रहने की संभावना है। इस बार भोजपुर, रोहतास, कैमूर और बक्सर जिले में इंटर परीक्षा में एक लाख से अधिक विद्यार्थी इंटर पास हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।