गृह रक्षा वाहिनी की शारीरिक जांच परीक्षा आज से अररिया कॉलेज स्टेडियम में
बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिये होगी जांच परीक्षा, गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं: डीएम 122 सीटों

बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिये होगी जांच परीक्षा, गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं: डीएम 122 सीटों के विरूद्ध प्राप्त हुए हैं 11 हजार 102 आवेदन, 1931 महिला अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरे से लैस हुआ स्टेडियम एरिया प्रतिनियुक्त अधिकारियों के सतत निगरानी और पर्यवेक्षण का निर्देश पूरी छानबीन के बाद ही अभ्यर्थियों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति अररिया, वरीय संवाददाता कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार से अररिया कॉलेज स्टेडियम में बिहार गृह रक्षा वाहिनी में बहाली के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच शुरू हो रही है। स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम में होने वाली परीक्षा के लिए प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी है।
डीएम अनिल कुमार ने बताया कि 1931 महिलाओं समेत कुल 11 हजार 102 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि रिक्तियां केवल 122 है। उन्होंने बताया कि चूंकि अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिये होगी। इसलिए गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है। इसके बावजूद यदि किसी को कोई शिकायत हो तो वहां कैंप में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। डीएम ने अभ्यर्थियों से कहा कि वे किसी तरह के प्रलोभन में न फंसे। अपनी योग्यता पर भरोसा रखें। कहा कि अररिया कॉलेज स्टेडियम एरिया को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। दो दर्जन के करीब कैमरे को महत्वपूर्ण जगहों पर लगाया गया है। ताकि गड़बड़ी की पहचान हो सके। यहां बता दें कि पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 24, 26, 27, 28, 29, 30, 31 मई और 02 जून को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित है। जबकि महिला अभ्यार्थियों के लिए 03 और 04 जून को जांच परीक्षा होगी। प्रथम दिन 700 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा आयोजित की जायेगी। फिर बाद में प्रत्येक निर्धारित दिवस को 1400 अभ्यर्थियों की जांच परीक्षा निर्धारित की गई है। इस संबंध में डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया है। सभी विभागों को अलग-अगल जिम्मेदारी डीएम ने सिविल सर्जन को स्टेडियम में मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को साफ सफाई, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को आयोजन स्थल पर पेयजल की अस्थाई आपूर्ति की व्यवस्था, अस्थाई शौचालय की व्यवस्था सहित संबंधित पदाधिकारी को भी कई आवश्यक निर्देश दिये गये। सदर एसडीएम को कॉलेज स्टेडियम के आस-पास धारा-163 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने और विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू: होमगार्ड जांच परीक्षा के दौरान शांतिभंग होने और विधि व्यवस्था की समस्या के मद्देनजर सदर एसडीएम अनिकेत कुमार ने परीक्षा केंद्र क्षेत्र में 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश दिया है। कहा गया है कि निषेधाज्ञा वाले क्षेत्र में परीक्षार्थियों और परीक्षा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के अलावा अन्य लोगों का प्रवेश निषेध रहेगा। ये आदेश 24 मई से चार जून को परीक्षा समाप्ति तक लागू रहेगा। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को मिले कई निर्देश: डीएम ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, शारीरिक शिक्षकों और पुलिस बल से कहा कि वे स्थल पर उपस्थित रह कर दौड़ प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखेंगे। प्रक्रिया स्थल का पर्यवेक्षण करेंगे और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखेंगे कि अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो। बताया गया कि दौड़ के उपरान्त सफल प्रत्येक अभ्यर्थी का सीना और लम्बाई माप की जायेगी। महिला अभ्यर्थियों का सिर्फ ऊंचाई माप की जायेगी। दौड़ के लिए निर्मित ट्रैक के आंतरिक घेरे में ही उम्मीदवार के ऊंची कूद के लिए दो टेबल आवश्यक उपकरण सहित अधिष्ठापित किया जायेगा। दौड़, लम्बाई और सीना साप में सफल अभ्यर्थी को ऊंची कूद में शामिल किया जायेगा। इसी प्रकार आंतरिक घेरे में उम्मीदवार के लंबी कूद के लिए भी टेबल लगाये जायेंगे। दौड़, लम्बाई, सीना माप, ऊंची कूद में सफल अभ्यर्थी को लंबी कूद में शामिल किया जायेगा। गोला फेंक के लिए भी दो काउंटर लगाये जायेंगे। दौड़, लम्बाई, सीना माप, ऊंची कूद और लंबी कूद में सफल अभ्यर्थी को ही गोला फेंक में शामिल किया जायेगा। सभी जांच परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की स्वास्थ्य जांच सिविल सर्जन अररिया द्वारा प्रतिनियुक्ति मेडिकल टीम द्वारा की जायेगी। नियंत्रण कक्ष भी रहेगा कार्यरत: शारीरिक दक्षता जांच के सफल संचालन के लिए स्टेडियम के मंच पर एक नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा। शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के आयोजन का संपूर्ण वरीय प्रभार जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर और मुख्यालय डीएसपी को दिया गया है। जबकि वरीय प्रभारी के सहयोग के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार और डीडीसी रोजी कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।