सीबीएस स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा शुरू
कुर्साकांटा के केएन डिग्री कॉलेज में सीबीसीएस स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा बुधवार को शुरू हुई। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हो रही है और इसमें 252 विद्यार्थी शामिल हैं। यह परीक्षा 21...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा में बुधवार को सीबीसीएस स्नातक द्वितीय सेमेस्टर जून 2025 की आंतरिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में शुरु हुई। प्रो त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि सीबीसीएस स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की आंतरिक परीक्षा दो पाली में ली गई है। इस आंतरिक परीक्षा में करीब 252 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा 21 अप्रैल तक चलेगी। इस परीक्षा में शामिल व पास होना आवश्यक है। परीक्षा में अनुतीर्ण व अनुपस्थित विद्यार्थी को परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित किया जाएगा। मौके पर प्रो पप्पू यादव, प्रो सुभाष चन्द्र मिश्र, प्रो रुपेश कुणाल, प्रो साबुही नाज, प्रो तेजकृष्ण मिश्र, प्रो पूजा कुमारी, प्रो कंचन कुमारी के अलावे मनोज मेहता, उमेश झा, सागर यादव, आदर्श कुमार, प्रकाश सिंह, निरंजन भारती आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।