अग्निशमालय के अधिकारियों ने सुरक्षा को ले विद्युत विभाग के अधिकारियों संग की बैठक
फारबिसगंज में अग्निशमन सेवा सप्ताह के चौथे दिन शहर की सड़कों पर झूलते जर्जर तारों और होटलों, कर कारखानों की बिजली सप्लाई सुरक्षा पर बैठक हुई। अग्निशमन विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा...

बैठक में शहर की सड़कों पर झूलते जर्जर तारों को दुरस्त करने का लिया गया निर्णय होटलों,मॉल सहित कर कारखानों में सुरक्षा उपायों पर किया गया विचार विमर्श
फारबिसगंज, एक संवाददाता।
अग्निशमालय विभाग, फारबिसगंज द्वारा जारी अग्निशमन सेवा सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने शहर की सड़कों पर झूलते जर्जर तार, होटलों एवं कर कारखानों में समुचित बिजली सप्लाई की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें बिजली विभाग के अधिकारियों और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन विचार विमर्श किया।
बैठक में अग्निशमन विभाग प्रभारी,फारबिसगंज के अग्निशमन पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद, फारबिसगंज के कार्यपालक विद्युत अभियंता विभाष कुमार एवं विभाग के सभी जेई एवं अग्निशमन विभाग फारबिसगंज के फायरमैन विक्रम कुमार, विवेक कुमार गुप्ता,प्रिंस कुमार, मधु कुमारी आदि मौजूद थे। बैठक में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से शहर के कर कारखानों सहित बड़े बड़े मॉल, होटलों आदि में बिजली सप्लाई एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक के उपरांत अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद एवं फायरमैन विक्रम कुमार ने बताया कि बैठक में कई महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया एवं विकट परिस्थितियों में लगी आग पर कैसे काबू पाया जा सकता है,इसके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को जागरुक भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।