बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मक्का किसानों को राहत
जोकीहाट में हुई गरज के साथ रिमझिम बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बाजार की सड़क पर जल जमाव और ग्रामीण सड़कों की स्थिति खराब हो गई है। मदरसा चौक से मिडिल स्कूल जाने वाली सड़क कीचड़ में...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 11 April 2025 02:41 AM

जोकीहाट, (एस) गरज के साथ हुई रिमझिम बारिश को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लोगों की जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही नगर पंचायत के जोकीहाट बाजार की अस्पताल से डाक बंगला चौक तक सडक पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई। वहीं नगर पंचायत के मदरसा चौक से मिडिल स्कूल जाने सहित अन्य सड़क कीचड़मय में तब्दील हो गया है। इसके साथ ही ग्रामीण सड़कों की स्थिति जर्जर हो गया है। बारिक के दौरान गिरी ठनका से कहीं भी किसी की हताहत होने की सूचना नही है। इस बारिश से मक्का किसान को राहत मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।