बाइक से 350 बोतल नेपाली शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर सिकटी पुलिस ने बुधवार की देर रात की कार्रवाई सिकटी।

गुप्त सूचना पर सिकटी पुलिस ने बुधवार की देर रात की कार्रवाई सिकटी। एक संवाददाता
गुप्त सूचना पर सिकटी पुलिस ने बुधवार की देर रात गश्ती के दौरान एक बाइक पर तीन बोरी में बंधे 350 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। मौके से पुलिस ने एक धंधेबाज को भी दबोच लिया। अपर थानाध्यक्ष कंचन कुमार ने बताया कि थाना के एसआई सकलदीप यादव सशस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती पर थे तभी थानाध्यक्ष से गुप्त सूचना मिली कि दहगांव व शालगुडी से शराब की बड़ी खेप बाइक से आ रही है। इसके बाद देर रात कार्रवाई करते हुए एक बाइक पर तीन बोरी में बंधी 350 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के शालगुड़ी वार्ड नंबर एक निवासी रफीक आलम के रूप मे कई गयी है। एसआई सकलदीप यादव के लिखित बयान पर सिकटी थाना मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में गुरुवार को अररिया भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।