मधेपुरा: जर्जर सड़क से आवाजाही करना हुआ मुश्किल
चौसा, निज संवाददाता। रसलपुर धुरिया पंचायत के अंतर्गत सुखाय टोला से धुरिया गोठ बस्ती

चौसा, निज संवाददाता। रसलपुर धुरिया पंचायत के अंतर्गत सुखाय टोला से धुरिया गोठ बस्ती तक जाने वाली जर्जर हो चुकी सड़क से राहगिरो का आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने जर्जर हो चुकी सड़क के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से जांच पड़ताल कर दोषियों के विरुद्ध कारवाई की मांग की है। बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजन के तहत करीब दस साल पुर्व लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से रसलपुर धुरिया पंचायत के सुखाय टोला से धुरिया गोठ बस्ती तक जाने वाली सड़क का निर्माण तो कराया गया था। लेकिन आज तक इस सड़क में एक बार भी मेंटेनेंस का कार्य नहीं कराए जाने से यह सड़क इन दोनों काफी जर्जर अवस्था में हो चुकी है। ग्रामीणों की माने तो सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के लगभग साल भर के बाद ही यह सड़क जगह-जगह उखरना शुरू हो गया था और सड़क के दोनो दिशाओ में रेन कट भी हो चुका है। सड़क निर्माण होने के करीब दस साल बीत जाने के बावजूद भी एक बार भी इस सड़क में मेंटेनेंस का कार्य नहीं कराया जा सका है। रविन्द्र मंडल, विजय यादव, अशोक यादव, प्रभाष यादव, राम चरित्र मंडल ने कहा कि यह सड़क 10 साल पूर्व ही निर्माण कराया गया था। निर्माण कार्य पूरा होने के साल भर के बाद से ही यह सड़क जगह-जगह उखरना शुरू हो गया था। लेकिन आज तक इसे मेंटेनेंस करने की दिशा में संबंधित विभाग के अधिकारियो ने कारवाई करना मुनासिब नही समझा। जिसके कारण ढाई करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कराये गये यह सड़क अब बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गया है। संतोष मंडल, योगेंद्र मंडल, वृहस्पति मेहता, उपेन्द्र मेहता, वकील चौधरी, रविन्द्र मेहता मुकेश मेहता ने कहा कि सड़क जर्जर शुरू होते ही उन लोगो ने विभागीय अधिकारीयो से इस सड़क की मेंटेनेंस करने की मांग की गई। लेकिन आज तक इस दिशा में किसी भी तरह की कारवाई नही की गई। ग्रामीणो ने यह भी कहा कि सड़क मेंटेनेंस को लेकर प्रखंड सहित जिले तक के अधिकारियो का दरवाजा खटखटाने के बावजूद भी अभी तक विभागीय अधिकारीयो ने संवेदक के खिलाफ कारवाई करना मुनासिब नही समझा। ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच पड़ताल कर संवेदक के खिलाफ कारवाई की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।