Compensation and Employment Demanded for Deceased Coal Worker Rajkumar Bhuiyan in Ktaras Area मृतक कर्मी के आश्रित पुत्र को मिला नियोजन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCompensation and Employment Demanded for Deceased Coal Worker Rajkumar Bhuiyan in Ktaras Area

मृतक कर्मी के आश्रित पुत्र को मिला नियोजन

सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ,

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 9 April 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
मृतक कर्मी के आश्रित पुत्र को मिला नियोजन

सिजुआ, प्रतिनिधि। कतरास एरिया के वेस्ट मोदीडीह एकीकृत केशलपुर कोलियरी के कर्मी मृतक राजकुमार भुइयां के आश्रित को नियोजन व मुआवजा देने की मांग को लेकर मंगलवार को यूनियन प्रतिनिधियों, प्रबंधन व बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो की उपस्थिति में वार्ता हुई। जिसमें मृतक कर्मी के पुत्र विकास कुमार को तत्काल प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति बनी। साथ ही वेनेवोलेंट फंड के तहत 75 हजार की राशि सहित अन्य मांगों को कंपनी के नियम के अनुसार दावा पत्र प्रस्तुत किये जाने के बाद देने पर सहमति बनी। बाघमारा विधायक व कतरास एरिया के जीएम राजकुमार सहित श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने आश्रित को नियोजन पत्र सौंपा है। बता दें कि कतरास थाना क्षेत्र के कलाली फाटक के समीप पेट्रोल पंप के पीछे सोमवार की शाम कर्मी राजकुमार भुईयां (56) का शव पाया गया था। मृतक बारूद वाहक राजकुमार भुईयां सोमवार की सुबह ड्यूटी में जाने के लिये हाजरी बनाया था। वार्ता में प्रबंधन की ओर से जीएम राजकुमार, एपीएम अशोक कुमार, कार्मिक प्रबंधक प्रशासन उमंग ठक्कर, मैनेजर जयंत कुमार, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, विपिन राय, राजा महतो, बाल्मीकि यादव, कुलदीप गोस्वामी, जितेंद्र चौहान, सुनील कुमार, विकास चौहान, सुनील कुमार, संतोष गिरी, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।