यूबीन पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री नहीं करने वाली 6 एएनएम से स्पष्टीकरण
पालोजोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ रिव्यू बैठक की। 6 एएनएम से यूबीन पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री न करने पर स्पष्टीकरण मांगा...

पालेाजोरी प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालोजोरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने मंगलवार को सीएचसी सभागार में विभिन्न स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम व सीएचओ के साथ रिव्यू बैठक की। बैठक के क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने यूबीन पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री नहीं करने वाली 6 एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा। उसमें बेदिया सब सेंटर में पदस्थापित सीता कुमारी, सिमलगढ़ा की शालिनी कुमारी,चौधरी नवाडीह की रोज मैरी हेंब्रम व पूजा कुमारी, सरसा की स्मिता पाटिल व मुख्यालय में पदस्थापित लाखो कुमारी शामिल है। वहीं रिव्यू बैठक के क्रम में विभागीय कार्यक्रमों की बारी-बारी से समीक्षा हुई। विभाग द्वारा संचालित तमाम कार्यक्रमों के अनुपालन के निर्देश दिए। इस दौरान नियमित टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सबसेंटर के नियमित रूप से खोलने और लोगों को इससे लाभ मिले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ परिवार नियोजन से जुड़े सामग्रियों के वितरण का निर्देश प्रभारी द्वारा दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले ऐसी व्यवस्था हर हाल में बहाल करनी है इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।