Asaduddin Owaisi arrived to sound the election bugle in Bihar two day rally in Kishanganj know the full program बिहार में चुनावी शंखनाद करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, दो दिन किशनगंज में रैली, जानें पूरा कार्यक्रम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAsaduddin Owaisi arrived to sound the election bugle in Bihar two day rally in Kishanganj know the full program

बिहार में चुनावी शंखनाद करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, दो दिन किशनगंज में रैली, जानें पूरा कार्यक्रम

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी शुक्रवार को दो दिन के बिहार दौरे पर किशनगंज पहुंचे। ओवैसी के इस दौरे को बिहार चुनाव के शंखनाद के तौर पर देखा जा रहा है। शनिवार को बहादुरगंज में ओवैसी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, एक प्रतिनिधि, किशनगंजFri, 2 May 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में चुनावी शंखनाद करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, दो दिन किशनगंज में रैली, जानें पूरा कार्यक्रम

ऑल इंडिया मजलिस -ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ सांसद असदुद्दीन ओवैसी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की देर शाम किशनगंज पहुंचे। विधानसभा आम चुनाव की तैयारी और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए उद्देश्य से इस दौरा को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

वक्फ संशोधित कानून के खिलाफ सीमांचल सहित जिलेवासियों को एआईएमआईएम के पक्ष में गोलबंद करने का प्रयास बताया जा रहा है। आपको बता दें बीते दिनों बहादुरगंज के पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने हैदराबाद में ओवैसी के समक्ष एआईएमआईएम का दामन थामा था। उसी समय तौसीफ आलम ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी से बहादुरगंज में कार्यक्रम करने का अनुरोध किया था।

ये भी पढ़ें:असदुद्दीन ओवैसी को पटना हाईकोर्ट से राहत, बिहार में 9 साल पहले दर्ज हुआ था केस
ये भी पढ़ें:गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ कानून का किया समर्थन, ओवैसी पर बोले- जो कुत्ते..
ये भी पढ़ें:'मुसलमानों के खून से होली खेलना चाहते हैं मोदी', ओवैसी के विधायक का विवादित बयान

शनिवार को ओवैसी बहादुरगंज में जनसभा को संबोधित कर विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता में जोश भरने का प्रयास करेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में बागडोगरा से सड़क मार्ग से ओवैसी किशनगंज पहुंचे। एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान और पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने किओवैसी बिहार दौरे के दूसरे दिन शनिवार को बहादुरगंज जनसभा को संबोधित करेंगे। दो दिवसीय दौरे में आयोजित विभिन्न सभाओं के मंच पर ओवैसी के समक्ष बड़ी संख्या में लोग एआईएमआईएम पार्टी से जुड़ेंगे।

इससे पहले राजद पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने तेजस्वी का नाम लिए बिना कहा कि हमारे विधायक चुराने वालों को सीमांचल के लोग सबक सिखाएंगे। बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने बिहार में 5 सीटें जीती थीं, जिनमें से 4 विधायक बाद में आरजेडी में शामिल हो गए थे।