Demand to Rename Aurangabad District to Dev City for Historical Significance औरंगाबाद जिले का नाम बदल कर देव धाम करने की मांग, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsDemand to Rename Aurangabad District to Dev City for Historical Significance

औरंगाबाद जिले का नाम बदल कर देव धाम करने की मांग

औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर सूर्य नगरी देव करने की मांग की गई है। जनेश्वर विकास केंद्र ने प्रेस वार्ता में कहा कि अन्य जिलों की तरह औरंगाबाद का नाम भी ऐतिहासिक स्थानों से जोड़कर देव धाम रखा जाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 21 May 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
औरंगाबाद जिले का नाम बदल कर देव धाम करने की मांग

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद जिले का नाम बदल कर सूर्य नगरी देव के नाम पर करने की मांग की गई है। रोहतास, कैमूर, भोजपुर, वैशाली एवं नालंदा के तर्ज पर औरंगाबाद जिले का नाम देव करने की मांग उठाते हुए उचित कार्रवाई का आग्रह राज्य सरकार से किया गया है। बुधवार को जनेश्वर विकास केंद्र के द्वारा अधिवक्ता संघ भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी साझा की गई। सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि कुछ दिन पहले गया का नाम गयाजी कर दिया गया जो पूरे मगध के लिए हर्ष की बात है। पर्वत श्रृंखला के नाम पर जिले का नाम कैमूर रखा गया है जबकि जिला मुख्यालय भभुआ है।

राजा भोज के नाम पर जिले का नाम भोजपुर जिला है जो इतिहास से जुड़ा हुआ है जबकि हेड क्वार्टर आरा है। वैशाली और नालंदा का नाम भी ऐतिहासिक जगह के नाम पर रखा गया है जबकि इसका मुख्यालय क्रमशः हाजीपुर और बिहार शरीफ है। औरंगाबाद के ऐतिहासिक प्राचीन देव सूर्य मंदिर के इतिहासों से औरंगाबाद का नाम जोड़ा जाए और औरंगाबाद का भी नाम देव धाम किया जाए। समाजसेवी आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि औरंगाबाद को भी इतिहास के तथ्य से जोड़ा जाए। इसका नाम देवधाम या देव रखा जाए ताकि प्राचीन सूर्य मंदिर के इतिहास का प्रचार-प्रसार हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।