Review Meeting on Land Acquisition for Bharatmala Project in Aurangabad 10 दिनों के अंदर 10 किलोमीटर का करें दखल कब्जा: आयुक्त, संशोधित पेज 3 लीड , Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsReview Meeting on Land Acquisition for Bharatmala Project in Aurangabad

10 दिनों के अंदर 10 किलोमीटर का करें दखल कब्जा: आयुक्त, संशोधित पेज 3 लीड

भारतमाला परियोजना में 270 हे. जमीन के विरूद्ध 204 हे. पर मिला कब्जा म म म म म म म म म म म म म म म म म म म म मम म म म म म म म

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादMon, 21 April 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
10 दिनों के अंदर 10 किलोमीटर का करें दखल कब्जा: आयुक्त, संशोधित पेज 3 लीड

औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में सोमवार को भारतमाला परियोजना को लेकर भू अर्जन संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मगध प्रमंडल, गया की आयुक्त सफीना एएन ने की। वह पहली बार औरंगाबाद आई। कलेक्ट्रेट परिसर में उन्हें सुरक्षा बलों ने सलामी दी। इसके बाद उन्होंने सभा कक्ष में भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे में भू-अर्जन से संबंधित समीक्षा की। भारतमाला परियोजना में अधिग्रहित भूमि के रैयतों के मुआवजा से संबंधित बिंदुवार समीक्षा की गई। परियोजना निदेशक ने बताया कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग का निर्माण हेतु जिले में पचमों गांव से अनरबांसालिया गांव तक 35.2 किमी. छह लेन रोड का निर्माण कराया जाना है। यह परियोजना जिले के तीन अंचल नवीनगर, कुटुंबा एवं देव से होकर गुजर रही है। इसमें कुल रकबा 270. 4283 हेक्टेयर के विरुद्ध 204.1112 हेक्टेयर का भौतिक रूप से लगभग 11 किलोमीटर का दखल कब्जा दे दिया गया है। परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई भूमि का भुगतान 200.85 करोड़ में से लगभग 40.10 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। शेष के भुगतान के लिए तीव्र गति से कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि फसल कटने के बाद पुलिस बल का प्रयोग कर 10 दिनों के अंदर 10 किलोमीटर का भौतिक रूप से दखल कब्जा कर लें। संबंधित सीओ को निर्देश दिया गया कि किसानों से वार्ता कर भौतिक दखल कब्जा प्राप्त करने में परियोजना को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अंबरीश राहुल, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, एसडीओ संतन कुमार सिंह, डीसीएलआर श्वेतांक लाल, सभी संबंधित सीओ एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।