CBSE Initiates Program for Smart Schools and Technological Education आईआईटी मुंबई में सीबीएसई स्कूलों के एचएम को मिलेगा प्रशिक्षण, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCBSE Initiates Program for Smart Schools and Technological Education

आईआईटी मुंबई में सीबीएसई स्कूलों के एचएम को मिलेगा प्रशिक्षण

बेतिया में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बच्चों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए नई पहल की है। आईआईटी मुंबई के सहयोग से एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्कूलों को स्मार्ट बनाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 17 Jan 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटी मुंबई में सीबीएसई स्कूलों के एचएम को मिलेगा प्रशिक्षण

बेतिया। विद्यालयों में बच्चों को कैसे तकनीकी रूप से दक्ष बनाना है। स्कूलों को स्मार्ट कैसे बनाना है। तकनीकी की मदद से बच्चों को शिक्षा कैसे देनी है। इसे लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नई पहल की है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी मुंबई के साथ मिलकर स्कूलों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन करेगा। जिसमें मान्यता प्राप्त सीबीएसई विद्यालय के प्राचार्य संबंधित स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए। इसके लिए जागरूक किया जाएगा। बच्चों में उद्योग परक शिक्षा कैसे जागृत हो इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। प्राचार्य को इस दौरान लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम और एजुकेशन अप को विकसित करने पॉडकास्ट वीडियो लेक्चरर्स आदि की व्यवस्था स्कूलों में लाने को लेकर आईआईटी बॉम्बे के विशेषज्ञ बतायेंगे। वही विद्या मंदिर के प्राचार्य विनोद कुमार कहा कि सीबीएसई द्वारा पढ़ाई को रुचिकर और पढ़ाई बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। छात्रों के लिए यह एक बेहतरीन माध्यम बनेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।