Celebration in Bagaha Over India s Air Strike on Pakistan Terrorist Bases हर जुबां पर एयर स्ट्राइक की चर्चा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCelebration in Bagaha Over India s Air Strike on Pakistan Terrorist Bases

हर जुबां पर एयर स्ट्राइक की चर्चा

बगहा शहर में बुधवार सुबह से ही भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए एयर स्ट्राइक की चर्चा हो रही है। मोदी सरकार की इस कार्रवाई को सभी वर्गों द्वारा सराहा गया। लोगों ने चाय की चुस्कियों के साथ इस पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 7 May 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
हर जुबां पर एयर स्ट्राइक की चर्चा

बगहा। बुधवार की सुबह। बगहा शहर का अनुमंडल मुख्यालय चौक से लेकर पुअर हाउस। हर जगह चाय की चुस्कियां के साथ भारत के द्वारा पाकिस्तान में किए गए एयर स्ट्राइक की चर्चा होती है मोदी सरकार के द्वारा कहलगांव में आतंकी हमले के बाद आतंकवादियों पर किए गए जवाबी कार्रवाई से हर वर्ग के लोगों में काफी खुशी देखी गई सुबह चाय की चुस्कियों के साथ शुरू हुई एयर स्ट्राइक की चर्चा। देर शाम तक होती रही। अधिकांश लोग एयर स्ट्राइक की खबर सुनने के साथ ही अपने टीवी सेटों से जुड़े रहे और भारत के द्वारा पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर किये गये हम लोग की जानकारी लेते रहे।

वहीं राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भारत की इस जवाबी कार्रवाई का भरपूर स्वागत किया। सभी लोगों ने एक स्वर में भारत सरकार की इस कार्रवाई का पर प्रशंसा व्यक्त की एवं देश के साथ खड़े होने का आह्वान किया। भारत के द्वारा आतंकी ठिकानों पर किये गये इस जवाबी कार्रवाई का लोगों ने खुले दिल से स्वागत करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। जदयू एमएलसी सह जिलाध्यक्ष भीष्म साहनी ने कहा कि मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर नौ जगहों पर भारतीय सेना ने अभियान सिंदूर के तहत जो कार्रवाई की है इसका स्वागत करते हैं। पूरा देश सरकार की इस करवाई पर सरकार के साथ खड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।