Collision of Two Dump Trucks on Main Road in Chautarwa Injures Driver रतवल-धनहा मुख्य मार्ग पर दो डंपरों में टक्कर, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCollision of Two Dump Trucks on Main Road in Chautarwa Injures Driver

रतवल-धनहा मुख्य मार्ग पर दो डंपरों में टक्कर

चौतरवा में पतिलार के पास धनहा मुख्य मार्ग पर दो डंपर ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हुई। इस घटना में एक चालक घायल हो गया, जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 11 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
रतवल-धनहा मुख्य मार्ग पर दो डंपरों में टक्कर

चौतरवा। चौतरवा रतवल - धनहा मुख्य मार्ग पर पतिलार के समीप दो डंपर ट्रक के आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दोनो डंपर ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। साथ ही घटना में एक चालक भी जख्मी हो गया। जिसका इलाज नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। हालांकि क्षतिग्रस्त डंपर का चालक खतरे से बाहर है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची चौतरवा थाना की पुलिस ने मुख्य मार्ग से दोनों डंपर ट्रकों को साइड में करते हुए आवागमन बहाल कराया। ज्ञात हो की एक डम्फर ट्रक रतवल के तरफ से चौतरवा के तरफ जा रहा था तो दूसरा डम्फर ट्रक चौतरवा के तरफ से रतवल धनहा के तरफ जा रहा था। इसी दौरान दोनों की आमने सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक यूपी गोरखपुर का सेराज अहमद बताया जा रहा है। जिसे हल्की-फुल्की चोटेंआईं है। वहीं पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।