Construction of 61 Rural Roads Worth 122 Crore in West Champaran Under CM Rural Road Scheme 122 करोड़ से जिले में 61 सड़कों का होगा निर्माण, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsConstruction of 61 Rural Roads Worth 122 Crore in West Champaran Under CM Rural Road Scheme

122 करोड़ से जिले में 61 सड़कों का होगा निर्माण

पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया डिवीजन में 122 करोड़ रुपये की लागत से 61 ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। ये सड़कें अनुसूचित जाति और जनजाति के टोलों को जोड़ेंगी। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 21 May 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
122 करोड़ से जिले में 61 सड़कों का होगा निर्माण

बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिले के ग्रामीण कार्य विभाग के डिवीजन बेतिया, नरकटियागंज, बगहा एक और बगहा 2 में 122 करोड़ की लागत से 61 ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। ग्रामीण कार्य विभाग बेतिया डिवीजन के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना (अवशेष) निधि से नए सड़कों का निर्माण होगा। इसमें 41 सड़कों का निर्माण अनुसूचित जाति के टोलो को जोड़ने वाली बारहमासी सड़कों से होगा। और 20 सड़कों का निर्माण अनुसूचित जनजाति टोलों को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जाएगा। ये सभी सड़कें कच्ची सड़के हैं। इन सभी सड़कों को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना के तहत पक्कीकरण किया जाएगा।

ताकि पक्की सड़क से वंचित अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को फायदा हो सके। इसके लिए टेंडर जारी हो गई है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही बरसात के पहले ग्रामीण सड़कों का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।